चिकित्सक से मारपीट तथा अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में जीएनएम समेत एक दर्जन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, तीन को जेल ..
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी केके सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी हरेन्द्र राम, बीडीओ प्रमोद कुमार के अलावा थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने सदल-बल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. बल्कि, तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. डीएसपी केके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया गया है
- नवजात की मौत के बाद आपस में ही भिड़ गए थे चिकित्सक तथा जीएनएम
- बाहर से लोगों को बुलाकर चिकित्सक के साथ की मारपीट तथा तोड़फोड़.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार की सुबह अनुमंडलीय अस्पताल में जीएनएम के इशारे पर शरारती तत्वों द्वारा चिकित्सा पदाधिकारी के चैंबर में घुसकर की गई पिटाई मामले में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.आरके श्रीवास्तव के लिखित बयान पर जीएनएम सहित पांच नामजद और 10-11 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
बताते चलें कि गुरुवार की रात कोपवां गांव निवासी महेंद्र महतो की पत्नी मुन्नी देवी ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था. जन्म के कुछ देर बाद नवजात बच्चे की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात डॉ. विनीश कुमार और जीएनएम निर्मला कुमारी द्वारा नवजात शिशु को चिकित्सा उपलब्ध करायी गयी. लेकिन, नवजात को बचाया नहीं जा सका. इसको लेकर प्रसूता के परिजन हंगामा करने लगे. जबकि, चिकित्सक और जीएनएम एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए लापरवाही का ठीकरा फोड़ने लगे. जिस पर चिकित्सक द्वारा नर्स को फटकार लगाई गई. जो उसे नागवार गुजरी और शुक्रवार की सुबह होते ही जीएनएम के संबंधी अस्पताल पहुंच डॉ.विनीश कुमार की न सिर्फ पिटाई की, बल्कि अस्पताल में तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को भी क्षति पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी केके सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी हरेन्द्र राम, बीडीओ प्रमोद कुमार के अलावा थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने सदल-बल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. बल्कि, तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. डीएसपी केके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया गया है.
Post a Comment