Header Ads

संसदीय क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल रहे हैं अश्विनी चौबे, ढूंढ कर लाने वाले को 25 हज़ार रुपये के ईनाम की पेशकश ..

उनका कहना है कि चुनाव में जीत के बाद से सांसद अभी तक बक्सर में अपना चेहरा दिखाया है. वह एक बार भी बक्सर नहीं आए हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि वह लापता हो गए हैं. इसलिए उन्हें ढूंढने के लिए प्रयास शुरु कर दिया गए हैं

- बक्सर के एक छात्र ने कर दी 25 हज़ार रुपयों के ईनाम देने की पेशकश

- कांग्रेस नेता ने ली चुटकी, कहा पुलिस की भी ले सकते हैं सहायता.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान की गुमशुदगी के बाद अब बक्सर सांसद ही गायब हो गए हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि उनके संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण कह रहे हैं. गांव के कुछ युवाओं ने फेसबुक पर सांसद को ढूंढने के लिए अभियान तक चला दिया है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र तथा बक्सर के सदर प्रखंड के गांव गांव के रहने वाले अंकित द्विवेदी ने अपने फेसबुक वॉल पर सांसद को ढूंढ कर लाने वालों को 25 हज़ार रुपये का इनाम दिए जाने की भी पेशकश कर दी है. उनका कहना है कि चुनाव में जीत के बाद से सांसद अभी तक बक्सर में अपना चेहरा दिखाया है. वह एक बार भी बक्सर नहीं आए हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि वह लापता हो गए हैं. इसलिए उन्हें ढूंढने के लिए प्रयास शुरु कर दिया गए हैं. फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रहे इस पोस्ट पर लोग भी अपनी तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि सांसद से यही उम्मीद थी, तो कुछ सांसद के बचाव में उतर गए हैं. इस बाबत सांसद के नज़दीकियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह अभी संसद के सत्र में हैं. 

उधर फेसबुक पर चल रहे सांसद के गुमशुदगी के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी. एन. चौबे ने कहा है कि बक्सर की जनता ने अगर उन्हें सांसद के रूप में चुना है तो उनको ढूंढा जाना लाजमी है ऐसे में यदि सांसद नहीं मिलते तो पुलिस की सहायता ली जा सकती है तथा ढूंढने के लिए एफआइआर भी दर्ज कराई जा सकती है.

बता दें कि सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान की गुमशुदगी तथा उन्हें ढूंढ कर लाने पर क्रमशः 51 सौ एवं 11 हज़ार रुपये की राशि की पेशकश पूर्व में ही की जा चुकी है। हालांकि, बक्सर के सांसद को ढूंढने के लिए घोषित की गई ईनाम की राशि सर्वाधिक है।









No comments