गोलंबर से डुमराँव वाया जासो- नदांव सड़क का होगा कायाकल्प ..
सड़क को 5 साल तक दुरुस्त रखने के लिए तकरीबन 1 करोड़ 71 लाख रुपये की 5 वर्षीय अनुरक्षण के लिए भी निर्धारित की गई है. मतलब कि सड़क बनने के पश्चात अगले 5 सालों तक चकाचक रहे इसकी भी व्यवस्था कर ली गई है
- बरसात बाद शुरु किया जाएगा निर्माण कार्य.
- 5 साल तक चकाचक रखने के लिए भी निर्धारित है सवा करोड़ की रकम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय राजमार्ग- 84 के बक्सर गोलंबर से जासो, नदाँव, कुल्हड़िया, सुरौंधा के रास्ते डुमराँव को जाने वाली सड़क पहली ही बरसात में जलमग्न हो गई है. इस रास्ते से होकर गुजरने वाले लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच एक राहत की खबर यह आई है कि इस मार्ग के मरम्मत एवं अनुरक्षण के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 5 लाख 9 हज़ार रुपये की राशि की स्वीकृति मिल चुकी है. सड़क को 5 साल तक दुरुस्त रखने के लिए तकरीबन 1 करोड़ 71 लाख रुपये की 5 वर्षीय अनुरक्षण के लिए भी निर्धारित की गई है. मतलब कि सड़क बनने के पश्चात अगले 5 सालों तक चकाचक रहे इसकी भी व्यवस्था कर ली गई है.
बता दें, कि स्थानीय निवासियों ने सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी से इस सड़क की दुर्दशा की जानकारी दी थी, जिसके पश्चात उनके अथक प्रयास से ग्रामीण कार्य विकास के द्वारा मई माह में इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है. विधायक प्रतिनिधि अमरनाथ पांडेय के मुताबिक नवंबर माह तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने के बाद सड़क के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने की जानकारी पर ग्रामीणों ने भी खुशी जताई है. सामाजिक कार्यकर्ता मंटू कुमार उर्फ बबुआ जी ने कहा कि विधायक के इस पहल पर बन रही सड़क से दर्जनों गांव के ग्रामीण लाभान्वित होंगे.
Post a Comment