Header Ads

ब्रह्मेश्वर नाथ सरोवर के समीप हुई भव्य महाआरती ..

 ज्ञात हो कि धार्मिक आस्था के केन्द्र रहे  पौराणिक स्थल पर कुछ ही दिनों पहले दैनिक आरती का कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है. गंगा समग्र के दक्षिण बिहार के सह सयोजक भाजपा नेता और गंगा आरती सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी शंभू नाथ पाण्डेय ने बताया कि स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए इस तरह के आयोजन को किया जा रहा है.

- रामरेखा घाट, चौसा महादेवा घाट के अतिरिक्त अन्य धार्मिक स्थलों पर शुरू की गई है आरती की परंपरा
- स्वच्छता एवं धार्मिक आस्था को बढ़ाने के लिए आयोजित की जा रही महाआरती.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मिनी बाबा धाम कहे जाने वाले ब्रम्हपुर स्थित ब्रह्मेश्वर मंदिर समिति एवं गंगा समग्र एवं गंगा आरती सेवा मंदिर प्रांगण में अवस्थित सरोवर के मनोरम तट पर विशाल गंगा आरती की गयी. इस दौरान सरोवर गंगा तट की तरह  मनोरम छंटा बिखेर रहा था. आरती के द्वारा गंगा के गोद में बसे दियारा क्षेत्र के लोगों ने क्षेत्र के विकास एवं उन्नति की कामना की.  

इसके पूर्व सुबह स्थानीय लोगों के द्वारा वृहद स्वच्छता अभियान चला कर सरोवर की सफाई की गयी. स्वच्छता अभियान में लोगों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया. ज्ञात हो कि धार्मिक आस्था के केन्द्र रहे  पौराणिक स्थल पर कुछ ही दिनों पहले दैनिक आरती का कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है. गंगा समग्र के दक्षिण बिहार के सह सयोजक भाजपा नेता और गंगा आरती सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी शंभू नाथ पाण्डेय ने बताया कि स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए इस तरह के आयोजन को किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों के उत्साह और पर्यटन ,स्वच्छता एव धार्मिक आस्था को बढ़ाने के लिऐ सावन की चारों सोमवारी के दिन भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा.  उक्त अवसर ब्रह्मपुर के थाना प्रभारी टी एन तिवारी, मुखिया पति विधाभूषण सिंह, सिद्धनाथ सिंह, शमसेर पाठक, धर्मदेव ओझा, विरेन्द्र सिंह, रामेश्वर चौरसिया, मनोज सिंह के साथ ब्रह्मपुर मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन लाल पाण्डेय के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. आरती मंदिर के स्थानीय पुजारी नीरज पाण्डेय एवं गंगा आरती सेवा ट्रस्ट के अमरनाथ पाण्डेय ने की.









No comments