प्रदूषण नियंत्रण परिषद के साथ हुई बैठक के बाद आईएमए ने वापस ली हड़ताल, खुले रहेंगे निजी अस्पताल ..
राज्य के सभी क्लीनिकल संस्थाएं अगले 6 सप्ताह में पर्षद द्वारा प्राधिकार हेतु ऑनलाइन आवेदन समर्पित करते हुए सामूहिक जीव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार केंद्र के साथ-साथ जीव चिकित्सा अपशिष्ट के उपचार के लिए संबद्धता ले लें.
- चार बिंदुओं पर बनी आपसी सहमति.
- परिषद के पास आवेदन देने वाले क्लीनिकल संस्थाओं को नहीं किया जाएगा बंद.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के अध्यक्ष के साथ आईएमए बिहार के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता के बाद विभिन्न बिंदुओं पर सहमति हुई. जिनमें पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 के अंतर्गत राज्य भर में बंद किए गए ऐसे सभी क्लीनिकल संस्थाओं को प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा खोलने की अनुशंसा की जाएगी, जिन्होंने परिषद द्वारा ऑनलाइन प्राधिकार के लिए आवेदन समर्पित कर दिया हो. दूसरा राज्य के सभी क्लीनिकल संस्थाएं अगले 6 सप्ताह में पर्षद द्वारा प्राधिकार हेतु ऑनलाइन आवेदन समर्पित करते हुए सामूहिक जीव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार केंद्र के साथ-साथ जीव चिकित्सा अपशिष्ट के उपचार के लिए संबद्धता ले लें. साथ ही साथ जलवायु अधिनियम के अंतर्गत परिषद को स्थापनार्थ सहमति हेतु ऑनलाइन आवेदन समर्पित कर दिया जाए. इसके बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के साथ अगले 6 सप्ताह में राज्य के नौ प्रमंडलीय शहरों में प्रशिक्षण सह जागरूकता अभियान चलाएगा, जिसकी तिथि एवं स्थान के बारे में आईएमए परिषद को सूचित करेगा.
इस बैठक के बाद आईएमए के द्वारा निर्णय लिया गया की शनिवार को घोषित हड़ताल को वापस लेने के साथ ही सभी निजी स्वास्थ्य सेवाओं को पूर्ववत ही जारी रखा जाएगा.
Post a Comment