Header Ads

सवारी के वेश में पहुँचे लुटेरों ने ने लूट लिया ऑटो, चालक को हाथ-पैर बांधकर फेंका ..

उन्होंने ऑटो को रिजर्व कर धनसोई चलने की बात कही. सवारी से भाड़ा तय कर सभी सवारियों को ऑटो में बिठाकर चालक धनसोई के लिए चल पड़ा. जब ऑटो चालक धनसोई बाजार होते हुए थाना मोड़ से आगे बढ़ा तो ऑटो में सवार अपराधियों ने चालक को पिस्टल दिखाते हुए ऑटो और तेज चलाने की बात कही

- धनसोई तथा दिनारा थाना क्षेत्र के विवाद में नहीं दर्ज हो रही प्राथमिकी.

- बक्सर रेलवे स्टेशन से ऑटो रिजर्व कर निकले थे लुटेरे.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई-दिनारा मुख्य पथ पर शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने एक ऑटो चालक के साथ मारपीट की और उसका ऑटो लेकर भाग खड़े हुए. घटना के संबंध में इटाढ़ी थाना क्षेत्र के अतरौना गांव निवासी ऑटो चालक धर्मेन्द्र चौबे ने बताया कि शुक्रवार की रात रेलवे स्टेशन के समीप यात्री के इंतजार में ऑटो लेकर खड़ा था. तभी तीन पुरुष एवं दो महिला सवारी बनकर उसके पास आए. उन्होंने ऑटो को रिजर्व कर धनसोई चलने की बात कही. सवारी से भाड़ा तय कर सभी सवारियों को ऑटो में बिठाकर चालक धनसोई के लिए चल पड़ा. जब ऑटो चालक धनसोई बाजार होते हुए थाना मोड़ से आगे बढ़ा तो ऑटो में सवार अपराधियों ने चालक को पिस्टल दिखाते हुए ऑटो और तेज चलाने की बात कही.कुछ दूर आगे बढ़ने पर अपराधियों ने सिकठी पुल के नजदीक पिस्टल के बल पर ऑटो चालक को निर्वस्त्र कर उसके पास से नकद बारह सौ रुपये और मोबाइल छीन ली और सुनसान खेत में ले जाकर उसका हाथ-पैर बांधकर ऑटो ले भागे. पीड़ित ऑटो चालक ने बताया कि अभी आठ महीने पूर्व ही महिन्द्रा कंपनी का ऑटो खरीदा था. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आटो चालक दिनारा धनसोई थाने का चक्कर लगा रहा है. इस सबंध में धनसोई थानाध्यक्ष बिगाऊ राम ने बताया कि उक्त घटना दिनारा थाना क्षेत्र में घटी है. लेकिन, अभी तक दिनारा थाना की पुलिस प्राथमिकी नहीं दर्ज कर सकी है.









No comments