ऑटो चालक का काटा गला, गंभीर हालत में इलाजरत ..
थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया गया है. जिसके आधार पर आरोपित की तलाश की जा रही है. उम्मीद है कि उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि, यह घटना क्यों हुई अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है
- गाँव के ही रहने वाले युवक ने दिया घटना को अंजाम.
- एक ही साथ ऑटो में बैठ कर लौट रहे थे गांव.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो गांव के समीप एक ऑटो चालक का धारदार हथियार से गला काटने का मामला सामने आया है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक जासो गांव के रहने वाले साहब चांद अंसारी (25 वर्ष), पिता- दिल मोहम्मद अंसारी ई-रिक्शा चलाया करते हैं. प्रतिदिन की भांति रात तकरीबन 9 बजे वह बक्सर से गांव की तरफ जा रहे थे. उनके साथ उनकी गाँव का ही रहने वाला युवक चंदन तांतों रिक्शा में बैठा हुआ था. बताया जा रहा है कि जैसे ही वह गांव के करीब पहुंचे चंदन ने हाथों में लिए हसुआ से साहब चांद अंसारी के गले पर वार कर दिया. इस हमले में साहब चांद अंसारी बुरी तरह घायल हो गए जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भागने में सफल रहा.
थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया गया है. जिसके आधार पर आरोपित की तलाश की जा रही है. उम्मीद है कि उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि, यह घटना क्यों हुई अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
Post a Comment