गाजियाबाद से किशोरी को लेकर फरार युवक बक्सर से गिरफ्तार ..
मामला संज्ञान में आते ही विजयनगर पुलिस खोजबीन में लग गई और मोबाइल लोकेशन की जानकारी लेती रही. इस बीच बक्सर में उसका लोकेशन मिलते ही विजयनगर पुलिस के एएसआइ ध्रुवनारायण सिंह एक सिपाही और परिजन समेत बक्सर आ धमके
- सिविल लाइंस मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहा था युवक.
- तीन माह पूर्व किशोरी को लेकर हुआ था फरार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से तीन माह पूर्व एक किशोरी को लेकर फरार युवक को बक्सर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गाजियाबाद से आई पुलिस टीम को यह सफलता बक्सर पुलिस के सहयोग से शुक्रवार की सुबह हासिल हुई. लड़की को बरामद करने के साथ ही आरोपित युवक को गिरफ्तार कर गाजियाबाद पुलिस अपने साथ लेकर चली गई.
मामले की जानकारी देते बक्सर नगर थाना प्रभारी असलम शेर ने बताया कि यूपी के गाजियाबाद विजयनगर में नौकरी करने वाले बक्सर के ही एक दम्पति की नाबालिग पुत्री तीन माह पूर्व अचानक घर से गायब हो गई. तमाम खोजबीन के बावजूद कहीं से कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद किशोरी के पिता ने विजयनगर थाना में कांड संख्या 237/19 के तहत किशोरी को अगवा किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई. मामला संज्ञान में आते ही विजयनगर पुलिस खोजबीन में लग गई और मोबाइल लोकेशन की जानकारी लेती रही. इस बीच बक्सर में उसका लोकेशन मिलते ही विजयनगर पुलिस के एएसआइ ध्रुवनारायण सिंह एक सिपाही और परिजन समेत बक्सर आ धमके. जहां नगर थाना को पूरी जानकारी देते गिरफ्तारी में सहयोग मांगा. प्रभारी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में लोकेशन ट्रैक करते हुए छापेमारी की गई. जिसके बाद बारी टोला निवासी विनोद कुमार के पुत्र मनी उ़र्फ शिवम् कुमार के सिविल लाइन स्थित किराए के आवास से किशोरी को बरामद किया गया. वहीं से आरोपित युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गाजियाबाद पुलिस दोनों को अपने साथ लेकर चली गई. मामले में एएसआइ ध्रुव नारायण सिंह ने बताया कि आरोपित युवक भी विजयनगर में ही कोई काम करता था. एक ही जिले का निवासी होने के कारण किशोरी के परिवार से उसकी घनिष्ठता बढ़ गई और नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसा वह उसे यहां ले आया.
Post a Comment