Header Ads

अपने संसदीय क्षेत्र को भूले अश्विनी चौबे - कांग्रेस

इस घटना के बाद उनके सामने विकट परिस्थितियां खड़ी हो गयी थी. इसी बीच मामले की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता टी.एन. के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मौके पर पहुँचा, तथा प्रशासन की तरफ़ से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.

- अग्निपीड़ित परिवार से मिला कांग्रेस का शिष्टमंडल.
- प्रशासनिक सहयोग दिलाने का दिया आश्वासन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड के कमरपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर गाँव में गुरुवार की रात लगभग ढाई बजे अनुसूचित बस्ती में आग लग गयी. इस अग्निकांड में छट्ठू राम नामक व्यक्ति की झोपड़ी में एक बकरी, साइकल, खाद्य पदार्थ, बरतन समेत हज़ारों रुपयों की संपत्ति जलकर राख हो गई. हालांकि, ग्रामीणों की तत्परता से अन्य सभी घर बच गए तथा कोई बड़ा हादसा सामने नहीं आया. बताया जा रहा है कि छट्ठू राम दिव्यांग हैं तथा इस घटना के बाद उनके सामने विकट परिस्थितियां खड़ी हो गयी थी. इसी बीच मामले की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता टी.एन. के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मौके पर पहुँचा, तथा प्रशासन की तरफ़ से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. शिष्टमंडल में ललन मिश्र, चतुरी चौहान, राहुल चौबे, राकेश तिवारी, अखिलेश्वर चौबे शामिल थे.

इस दौरान श्री चौबे ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे अपने संसदीय क्षेत्र से गायब हैं. ऐसा लगता है कि उन्होंने बक्सर को अब टाटा-बाय कर दिया है.









No comments