Header Ads

बड़ी खबर: रात को ही डीजीपी ने खंगाले गृह जिले के थाने, पुलिसकर्मियों के बीच मचा हड़कंप..

सबसे पहले वे सीधे डुमराँव थाना पहुंचे जहां उन्होंने तकरीबन 15 मिनट तक थाने की फाइलों को खंगाला. बताया जा रहा है कि कैजुअल ड्रेस में पहुंचे डीजीपी को पहले तो पुलिसकर्मी पहचान ही नहीं सके. बाद में उन्हें पहचानने पर वह सकपका गए. अचानक हुए इस औचक निरीक्षण से थाने के सभी पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया.

- गृह जिले की पुलिस की कार्यशैली देखने पहुँचे थे डीजीपी.
- डुमराँव तथा कोरान सराय थाने का किया औचक निरीक्षण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार पुलिस के मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय गुरुवार की देर शाम अचानक से अपने गृह जिले की पुलिस का हाल-चाल लेने पहुंच गए. माना जा रहा है कि डीजीपी बक्सर में बढ़ते अपराध को लेकर चिंतित है जिसको लेकर वह पुलिसिया कार्यशैली की पड़ताल करने पहुंचे थे.

सबसे पहले वे सीधे डुमराँव थाना पहुंचे जहां उन्होंने तकरीबन 15 मिनट तक थाने की फाइलों को खंगाला. बताया जा रहा है कि कैजुअल ड्रेस में पहुंचे डीजीपी को पहले तो पुलिसकर्मी पहचान ही नहीं सके. बाद में उन्हें पहचानने पर वह सकपका गए. अचानक हुए इस औचक निरीक्षण से थाने के सभी पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया.

श्री पांडेय ने अपने साथ आए एडीजी सुनील कुमार को थाने की फाइलों को खंगालने का निर्देश दिया. कुछ देर तक वह भी फाइलों को उलट-पुलट कर देखते रहे. सुपर फास्ट मोड अपने गृह जिले के थानों का हाल-चाल लेने पहुंचे श्री पांडेय के आने की खबर लीक होने से पहले अन्य थानों में भी जाना चाहते थे. वह अपने साथ आए अधिकारी को डुमराँव थाने में रुककर फाइलों की जांच करने का निर्देश देते हुए स्वयं कोरानसराय थाने की तरफ चल दिए. वहाँ पहुंचने के बाद वहां उन्होंने बेहद सामान्य लहजे में तकरीबन 15 मिनट तक फाइलों की जांच की. उन्होंने थानेदार को कुछ भी बोलने का मौका तक नहीं दिया. डीजीपी की आने की सूचना पर डुमराँव एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह भी एक्टिव हो गए थे. डीजीपी के पीछे-पीछे वह भी कोरन सराय थाने पहुंच गए. फाइलों की जांच के बाद वह बिना कोई विशेष दिशा-निर्देश दिए सीधे डुमराँव की तरफ लौट गए. दूसरी तरफ एक रात तकरीबन 10:30 बजे एसपी भी कोरानसराय थाना पहुंच गए हैं तथा फाइलों की जांच पड़ताल कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इलाके में नशे के कारोबार के बढ़ते साम्राज्य कि सूचना मिलने पर वह बक्सर पहुंचे हैं.


बेहद गोपनीय तरीके से पहुंचे थे डीजीपी

बताया जा रहा है कि डीजीपी ने अपने औचक निरीक्षण को बेहद गोपनीय रखा था. वह पटना से मगध एक्सप्रेस से डुमराँव पहुंचे जहां से उन्होंने भाड़े की स्कॉर्पियो के द्वारा थानों का निरीक्षण शुरू कर दिया. उनके साथ 4 ब्लैक कैट कमांडो भी मौजूद थे.









No comments