Header Ads

थानों की फाइलों को अपने साथ लेते गए डीजीपी, कार्रवाई की आशंका से सहमे पुलिसकर्मी ..

वह मगध एक्सप्रेस से डुमराँव स्टेशन पर उतरे तथा एक भाड़े की स्कॉर्पियो लेकर वह सीधे डुमराँव थाने पहुँच गए. थाने में उन्होंने एडीजी के साथ थाने की फाइलों का निरीक्षण किया. तकरीबन 15 मिनट के बाद डीजीपी कोरान सराय थाने के लिए रवाना हो गए. 


- शुक्रवार की रात अचानक बक्सर पहुंच गए थे डीजीपी
- दो थानों का किया औचक निरीक्षण मचा रहा हड़कंप.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार प्रदेश के पुलिस महकमे के मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय शुक्रवार की रात अचानक से अपने गृह जिले बक्सर पहुंच गए. पहुंचे भी तो ना किसी सरकारी गाड़ी और ना किसी तामझाम के. उनके साथ एडीजी सुनील कुमार तथा 4 कमांडो भी थे. कैजुअल ड्रेस में मगध एक्सप्रेस से डुमराँव स्टेशन पर उतरे तथा एक भाड़े की स्कॉर्पियो लेकर वह सीधे डुमराँव थाने पहुँच गए. थाने में उन्होंने एडीजी के साथ थाने की फाइलों का निरीक्षण किया. तकरीबन 15 मिनट के बाद डीजीपी कोरान सराय थाने के लिए रवाना हो गए. कोरान सराय थाने पहुंचने के बाद उन्होंने वहाँ भी फाइलों की जांच की. जाते-जाते डुमराँव तथा कोरान सराय से वे कुछ फाइलों को भी अपने साथ लेते गए.

इस बाबत जानकारी देते हुए डुमराव एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि डीजीपी ने अन्य जगहों की तरह पुलिसकर्मियों के विरुद्ध निलंबन जैसी कोई कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने अपने वक्तव्य में केवल यही कहा कि शराब का कारोबार जिले में तेजी से फल-फूल रहा है और इसमें थानेदारों की संलिप्तता भी हो सकती है. उन्होंने अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाने की बात सभी थानेदारों के लिए कही है.

उधर डीजीपी के द्वारा थानों की फाइलों को लेकर जाने के बाद पुलिसकर्मियों के बीच भय का माहौल बना हुआ है. माना जा रहा है कि अगर फाइलों की जांच में कोई अनियमितता पाई गई तो पुलिसकर्मियों पर गाज गिरना तय है.

मगध एक्सप्रेस में गमछा से मुंह ढक कर बैठे हुए थे डीजीपी:

बताया जा रहा है कि मगध एक्सप्रेस में बक्सर आने के दौरान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सामान्य नागरिक की तरह एक बोगी में बैठे हुए थे. जान-पहचान वाले लोगों से मुलाकात तथा उनके आगमन का राज ना खुले इसलिए उन्होंने गमछे से मुंह ढक रखा था. उनके कमांडो दूसरी बोगी में थे. डुमराव स्टेशन पहुंचने के बाद जब वह गाड़ी में बैठे तो कुछ देर बाद कमांडो भी आकर गाड़ी में बैठ गए.









No comments