Header Ads

गैस एजेंसी के गोदाम से हज़ारों की लूट ..

नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल में स्थित योगेंद्र नाथ इंडेन गैस एजेंसी का गोदाम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गाँव में है. शाम तकरीबन 4 बजे जब गैस सिलेंडरों की खेप लेकर एक ट्रक गोदाम पर पहुंचा था, उसी वक्त दो बाइकों पर सवार छह की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड को कब्जे में लेकर गोदाम के अंदर प्रवेश किया


- बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम.
- ड्राइवर व संचालक के मोबाइल भी छीने.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला अब अपराधियों के लिए सुरक्षित स्थान बनकर रह गया है. पुलिस अभी एक घटना की गुत्थी सुलझाने में लगी होती है तभी अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे रहे होते हैं. ताजा मामले में लूट की एक बड़ी घटना सामने आई है, जिसमें घरेलू गैस के डिस्ट्रीब्यूटर योगेंद्र नाथ इंडेन गैस एजेंसी के जगदीशपुर गोदाम से दिन में तकरीबन 4:00 बजे दो बाइकों पर छह की संख्या में सवार नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर 75 हज़ार रुपये नगद तथा दो मोबाइल फोन छीन लिए और आराम से भाग निकले.

 घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल में स्थित योगेंद्र नाथ इंडेन गैस एजेंसी का गोदाम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गाँव में है. शाम तकरीबन 4 बजे जब गैस सिलेंडरों की खेप लेकर एक ट्रक गोदाम पर पहुंचा था, उसी वक्त दो बाइकों पर सवार छह की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड को कब्जे में लेकर गोदाम के अंदर प्रवेश किया तथा गोदाम के व्यवस्थापक रामाकांत पांडेय से हथियार के बल पर 75 हजार रुपये नगद एवं उनका मोबाइल फोन छीन लिया. बताया जा रहा है कि 6 की संख्या में पहुंचे अपराधियों में चार बाहर ही खड़े थे जबकि, दो अपराधी ही अंदर पहुंचे तथा घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद जाने के क्रम में अपराधियों ने गोदाम के बाहर खड़े ट्रक के चालक से भी हथियार के बल पर उसका मोबाइल छीन लिया और आराम से निकल भागे. इस संदर्भ में एजेंसी के प्रोपराइटर मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि इस दिनदहाड़े इस तरह की आपराधिक वारदात का सामने आना कहीं ना कहीं पुलिसिया लचर व्यवस्था को प्रदर्शित करता है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अगर शीघ्र ही मामले में कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ने में सफलता नहीं प्राप्त की गयी तो घरेलू गैस के सभी डिस्ट्रीब्यूटर भी हड़ताल पर चले  जाएंगे.








No comments