कॉलेज प्रशासन के खिलाफ फूटा छात्रों का गुस्सा, प्राचार्य का पुतला दहन ..
छात्रों ने आरोप लगाया कि आए दिन कर्मियों द्वारा छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. जबकि इसकी शिकायत प्राचार्य से करने पर उनके द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती है. उन्होंने बताया कि कॉलेज में ना तो सुचारू रूप से पठन-पाठन हो पाता है ना ही छात्रों को आवश्यक सुविधाएं मिलती है.
- छात्रों ने लगाया आरोप, कॉलेज में है मूलभूत सुविधाओं का अभाव.
- कहा, दुर्व्यवहार करते हैं कॉलेज कर्मी, प्राचार्य नहीं लेते हैं सुध.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कॉलेज प्रशासन द्वारा अनियमितता छात्रों के साथ दुर्व्यवहार के साथ तथा शिक्षा की लचर व्यवस्था, छात्रों से अवैध वसूली, पेयजल की अनुपलब्धता तथा अन्य समस्याओं को लेकर डीके कॉलेज के एनएसयूआई कॉलेज अध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रशासन के रवैया के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया. मौके पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अनुराग राज त्रिवेदी मौजूद रहे. प्रदर्शन में शामिल सभी छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने आरोप लगाया कि आए दिन कर्मियों द्वारा छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. जबकि इसकी शिकायत प्राचार्य से करने पर उनके द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती है. उन्होंने बताया कि कॉलेज में ना तो सुचारू रूप से पठन-पाठन हो पाता है ना ही छात्रों को आवश्यक सुविधाएं मिलती है. हालात यह है कि पेयजल तक छात्रों को उपलब्ध नहीं है. छात्रों ने विरोध प्रदर्शन के साथ प्राचार्य धीरेंद्र सिंह का पुतला दहन किया विरोध प्रदर्शन में पुरुषोत्तम उपाध्याय, छात्र संघ उपाध्यक्ष अनूप ओझा, कोषाध्यक्ष राजू खान, रणविजय सिंह, राज कुमार सिंह , हीरालाल सिंह समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
Post a Comment