Header Ads

भोजपुरी भाषा के साथ अब अँखुआ ने शुरु की पर्यावरण को बचाने की मुहिम ..

ग्लोबल वार्मिंग रोकने के लिए लगातार पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आगामी 5 जून को उनके द्वारा उनकी पूरी टीम के साथ कमलदह तालाब में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है

- लगातार किया जा रहा पौधरोपण, जल बचाने की भी अपील.

- पर्यावरण दिवस के अवसर पर कमलदह पोखर में आयोजित होगा कार्यक्रम.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भोजपुरी के अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे संगठन अँखुआ द्वारा अब पर्यावरण को बचाने के लिए भी संघर्ष शुरू कर दिया गया है. संस्था के आशुतोष दूबे द्वारा ग्लोबल वार्मिंग रोकने के लिए लगातार पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आगामी 5 जून को उनके द्वारा उनकी पूरी टीम के साथ कमलदह तालाब में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वह लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि प्राकृतिक संसाधनों के क्षरण को रोकने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं, जल बचाएं तथा पॉलिथीन के उपयोग को पूरी तरह से रोकते हुए प्लास्टिक कचरे को ना जलाएं,  ताकि आगे आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ एवं बेहतर पर्यावरण मिल सके. उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वह पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित होकर संगठन के युवाओं का उत्साह बढ़ाएं.









No comments