Header Ads

सड़क पर उतरे उमस भरी गर्मी से परेशान लोग, किया राष्ट्रीय राजमार्ग जाम ..

पूछने पर अधिकारी भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाते. ऐसे में लोगों के सब्र का बांध गुरुवार को टूट गया तथा सैकड़ों की संख्या में बिजली उपभोक्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग-84 पर पुराना भोजपुर चौक के समीप सड़क पर टायर फूंक कर यातायात को बाधित कर दिया

- राष्ट्रीय राजमार्ग 84 पर पुराना भोजपुर के समीप किया सड़क जाम.

- 3 दिनों से तकिया मोहल्ले में गायब है बिजली.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पिछले दो-तीन दिनों से जारी उमस भरी गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौली से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. ऐसे में अगर 3 दिनों तक बिजली गायब हो जाए तो लोगों का आक्रोश सड़कों पर दिखना लाजमी है. ऐसा ही हुआ है पुराना भोजपुर के तकिया मोहल्ला के लोगों के साथ. बताया जा रहा है कि इस मोहल्ले में लगभग 3 दिनों से बिजली नहीं है. पूछने पर अधिकारी भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाते. ऐसे में लोगों के सब्र का बांध गुरुवार को टूट गया तथा सैकड़ों की संख्या में बिजली उपभोक्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग-84 पर पुराना भोजपुर चौक के समीप सड़क पर टायर फूंक कर यातायात को बाधित कर दिया. तकरीबन 2 घंटे तक उन्होंने सड़क जाम कर नारेबाजी की. उनका कहना था कहीं बिजली विभाग को यह जवाब देना ही होगा कि आखिर इस तरह की समस्या क्यों आ रही है. सड़क जाम होने से एनएच पर  वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी. तकरीबन 2 घंटे तक चले जाम को बाद में नया भोजपुर ओपी के थानाध्यक्ष के द्वारा समझा-बुझाकर खत्म कराया गया.









No comments