Header Ads

दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क पहली ही बारिश में बन गई जानलेवा ..

स्थानीय निवासी मंटू कुमार उर्फ बबुआ जी ने बताया कि मामले को लेकर वह सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी से भी मिले थे. लेकिन उनका आश्वासन भी तकरीबन 2 साल बीतने के बाद भी कोरा ही साबित हो रहा है. 

- जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से व्यथित है ग्रामीण
- सालों से दौड़ा रहे हैं विधायक, सांसद भी नहीं देते हैं ध्यान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर सिंडीकेट गोलंबर से जासो, नदाँव, जगदीशपुर, कुल्हड़िया, बसौली, निधुआँ, सम्हार, डुमराँव समेत दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क दुर्दशाग्रस्त है. मानसून की पहली बारिश ने तो इसे जानलेवा ही बना दिया है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिसके कारण इस सड़क से आवागमन करने वाले  लोगों के साथ दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गई है. इस सड़क के निर्माण के लिए ग्रामीणों द्वारा आवाज उठाने पर भी अब तक किसी जनप्रतिनिधि ने पहल करने की कोशिश नहीं की है. स्थानीय निवासी मंटू कुमार उर्फ बबुआ जी ने बताया कि मामले को लेकर वह सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी से भी मिले थे. लेकिन उनका आश्वासन भी तकरीबन 2 साल बीतने के बाद भी कोरा ही साबित हो रहा है. उन्होंने बताया कि यह मार्ग डुमराँव विधायक ददन पहलवान, राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह के गांव जाने का मार्ग होने के साथ-साथ कई गांवों को जोड़ता है. सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने भी कभी सड़क पर अपनी मेहरबानी नहीं दिखाई. साफ तौर पर कहा जाए तो किसी भी जनप्रतिनिधि ने गांव के लोगों की दुर्दशा को दूर करने की पहल नहीं की. इसी बीच मानसून की पहली बारिश ने सड़क के गड्ढों को तो भर दिया, लेकिन अब आने जाने वाले लोगों की जान जोखिम में डाल दी है.









No comments