Buxar Top News: स्वच्छता सेनानी बनी वृद्ध महिला, स्वाभिमान के लिए बेच डाली भैंस, कराया शौचालय का निर्माण |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में चल रहे स्वच्छता संग्राम ने लोगों को
इस कदर प्रेरित किया है कि अब वे शौचालय निर्माण को अपने स्वाभिमान से जोड़ कर देख रहे हैं | इस दौरान कभी-कभी ऐसे वाकये भी सामने आ रहे जो यह साबित कर दे रहे हैं कि
स्वाभिमान से बढ़ कर लोगों के लिए कुछ भी नहीं |
बक्सर प्रखंड के छोटका नुआंव की रहने वाली एक 70 वर्षीय महिला ने
शौचालय निर्माण के लिए न सिर्फ अपनी दुधारू मवेशी को बेच दिया बल्कि स्वच्छता में
ही देवत्व का निवास मानते हुए शौचालय का विधिवत पूजन एवं हवन भी कराया | शांति
देवी नाम की इस महिला ने हमें बताया कि उसके तीन बेटे हैं परन्तु सभी के लिए सिर्फ
एक-एक कमरे घर में हैं | प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता संग्राम से
प्रेरित हो कर उसे भी अपने स्वाभिमान की चिंता हुई | उसने निश्चय किया कि अपने घर
की बहु-बेटियों को अब वह शौच के लिए बाहर नहीं जाने देगी तथा हर हाल में शौचालय
बनाएगी | शौचालय निर्माण में आड़े आ रही पैसों की कमी को पूरी करने के लिए उसने
अपनी दुधारू भैंस को 20 हज़ार में बेच दिया वहीँ उसके बांधे जाने की जगह पर उसने शौचालय
का निर्माण करा दिया | यही नहीं शौचालय का निर्माण हो जाने के बाद उसने शौचालय का
विधिवत-पूजा तथा हवन कराया |
उक्त महिला के उत्साह से प्रभावित होकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार भी
हवन में शामिल हुए | उन्होंने बताया कि उक्त वृद्ध महिला ने यह साबित कर दिया है
कि शौचालय निर्माण के लिए किसी भी तरह की समृद्धि नहीं बल्कि सोच की जरूरत है |
अगर शौचालय निर्माण को लोग अपने स्वाभिमान से जोड़ कर देखे तो हर घर में शौचालय का
निर्माण आवश्यक है | उन्होंने लोगों से महिला से प्रेरणा लेते हुए अपने घरों में
शौचालय का निर्माण कराने की अपील की | इस दौरान प्रखंड कर्मी अजीत कुमार समेत कई
कई ग्रामीण महिला व पुरुष मौजूद रहे |
Post a Comment