बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार दिवस पर बुधवार को जिले में कई कार्यक्रम
आयोजित किए गए | सुबह सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार तथा उप विकास आयुक्त मोबिन
अली अंसारी के नेतृत्व में एक पदयात्रा निकाली गयी जो कि किला मैदान से शुरू होकर
पी.पी.रोड, जमुना चौक, ठठेरी बाज़ार होते हुए पुन: किला मैदान में आ कर समाप्त हुई |
पदयात्रा में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों समेत पुलिस उपाधीक्षक शैशव यादव,आपदा प्रबंधक कुमारी अनुपम सिंह,
सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर
सिंह, नगर परिषद् के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार, जिला नज़ारत प्रभारी शिशिर
कुमार मिश्रा, डीएम ओएसडी तौकीर अकरम प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, उप मुख्य पार्षद इफ़्तेख़ार अहमद, रेडक्रॉस के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, रेडक्रॉस के आपदा प्रबंधक डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल, वरिष्ठ नेत्री लता
श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद नियामतुल्लाह फरीदी, सलीम अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे |
वहीँ अपराह्न 11 बजे जिलाधिकारी रमण कुमार ने किला मैदान में विबिन्न
विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का उद्घाटन किया | किला में श्रम संसाधन विभाग,
बाल विकास परियोजना, कृषि विभाग, डाकघर, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, उपभोक्ता एवं
खाद्य संरक्षण के स्टाल के अलावे विकलांग पुनर्वास समेत कई स्टाल लगाए गए थे |
जिलाधिकारी रमण कुमार ने विभागों से सम्बंधित लोगों से ही उक्त स्टालों का उद्घाटन
कराया |
शाम को किला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कई नामचीन
कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को वाह-वाह करने को मजबूर कर दिया | इसा
दौरान जिला प्रशासन के अधिकारीयों समेत बक्सर के कई गणमान्य लोगों समेत आम जनों ने
कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया |
Post a Comment