Header Ads

Buxar Top News: बक्सर की सड़कों पर दिखा अलौकिक नज़ारा, हरे-राम, हरेकृष्ण की धुन पर थिरके विदेशी श्रद्धालु |


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर की सड़कों पर आज विस्मित कर देने वाला नज़ारा देखने को मिला | बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु हरे राम, हरे कृष्णा का जाप करते हुए बक्सर की सड़कों पर नज़र आए |
दरअसल, तिवारीपुर स्थित गौरीय मठ में गुरुवार 23 मार्च से आयोजित हो रहे आठ दिवसीय भागवत कथा पाठ में शामिल होने के लिए पूरे विश्व से कई विदेशी श्रद्धालु बक्सर आये हुए हैं | इस दौरान आज जलभरी के कार्यक्रम के निमित्त आज वे बक्सर पहुंचे थे | जलभरी के कार्यक्रम के पूर्व उन्होंने मठ के द्वारा किला मैदान में आयोजित सभा में शिरकत की तथा हरेकृष्ण मिशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला |
सभा के दौरान सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार, नवगठित प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, रेडक्रॉस के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, रेडक्रॉस के आपदा प्रबंधक डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल, वरिष्ठ नेत्री लता श्रीवास्तव समेत कई लोग मौजूद थे |
सभा के बाद सभी श्रद्धालुओं ने रामरेखा घाट स्थित गंगा तट से कलश में जल लेकर पैदल ही तिवारीपुर स्थित मठ को प्रस्थान किया | इस दौरान वे हरे राम, हरे कृष्णा का जाप करते जा रहे थे | उनकी पदयात्रा के दौरान एक अलौकिक नज़र देखने को मिल रहा था | उनकी सुरक्षा व्यवस्था में नगर थाना पुलिस तत्पर नज़र आ रही थी जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष राघवदयाल कर रहे थे |

मठ के सचिव आशुतोष कुमार तिवारी ने बताया कि इस बार आयोजित हो रहे अष्ट दिवसीय भागवत पाठ में शामिल होने के लिए विश्व के कई देशों से श्रद्दालु आये हुए हैं | उन्होने बताया कि मठ का उद्देश्य किसी धर्म विशेष का प्रचार करना नहीं है | यहाँ सभी धर्मों को मानने वाले लोग एक साथ आते हैं | उन्होंने बताया कि गुरुवार 23 मार्च से 30 मार्च तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन गुरुवार को पूज्य संत जीयर स्वामी करेंगे | इस दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधि तथा जन प्रतिनिधि शामिल रहेंगे |

No comments