Header Ads

Buxar Top News: गजाधर गंज में धूमधाम से मनी महावीरी पूजा |


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार को गजाधरगंज माँ काली पूजा समिति द्वारा आयोजित महावीरी पूजा काफी धूमधाम से मनायी गयी । इस शुभ अवसर पर सामूहिक रूप से मुसाफिरगंज एवं गजाधरगंज द्वारा महावीरी झंडा का जूलूस निकाला गया। इस अवसर पर कमेटी के सुप्रभात गुप्ता उर्फ बिटटू, ज्ञानेश्वर सिंह, कल्लू मानसिंहका,  मनोज सिंह, शाशि गुप्ता उर्फ डब्बू, कुॅअर सिंह ,पंकज मानसिंहका, बाबू मानसिंहका,गुड्डन राय,अजय कुमार, राहुल गुप्ता, रवि ओझा,बजरंगी ठाकुर, राहुल कुमार, धनु कुमार समेत सैकडो लोग उपस्थित थे।

No comments