Buxar Top News: देशभक्ति तरंग का होगा आयोजन, उरी शहीद की पत्नी करेंगी उद्घाटन |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नेहरु युवा केंद्र द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह की
शहादत दिवस के अवसर पर गुरुवार्व 23 मार्च को देश भक्ति तरंग का आयोजन किया गया है
|
इस विषय में युवा शक्ति सेवा संस्थान के रामजी सिंह ने बताया कि इस
कार्यक्रम का उद्घाटन उरी हमले में शहीद हुए कैमूर के सैनिक राकेश सिंह की पत्नी
के द्वारा होगा | वहीँ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति
पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. गुरु एम.रहमान, अन्तराष्ट्रीय
दिव्यांग खिलाड़ी अनुराग चन्द्र, डुमरांव राज परिवार के युवराज चंद्र्विजय सिंह, प्रख्यात
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. तनवीर फरीदी होंगे |
कार्यक्रम में देशभक्ति से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे |
Post a Comment