Header Ads

बीडीसी हत्याकांड में सात नामजद, एक हिरासत में ..

उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद हिरासत में लिए गए 3 लोगों में से दो को पुलिस ने रिहा कर दिया है. वहीं एक अन्य से पुलिस अभी भी पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि इस हत्याकांड में उसकी संलिप्तता भी रही है.

- दावा, अपराधियों के बेहद करीब पहुँची पुलिस.
- मामले में हुई है नामजदों की संलिप्तता उजागर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बीडीसी हत्याकांड में पुलिस हत्यारों के बेहद करीब पहुंच चुकी है.बताया जा रहा है कि मामले को लेकर परिजनों द्वारा 7 लोगों के नाम पुलिस को बताए गए थे. जांचोपरांत पुलिस ने मामले में उनकी संलिप्तता पाकर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं.

इस बाबत जानकारी देते हुए एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों के बेहद करीब पहुंच चुकी है. शीघ्र उन्हें गिरफ्त में लेने में पुलिस को सफलता मिल सकती है. उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद हिरासत में लिए गए 3 लोगों में से दो को पुलिस ने रिहा कर दिया है. वहीं एक अन्य से पुलिस अभी भी पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि इस हत्याकांड में उसकी संलिप्तता भी रही है. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा करेगी.

बता दें कि, गुरुवार को सिकरौल थाना क्षेत्र के पसहरा गाँव के पंचायत समिति सदस्य पिंटू सिंह की हत्या अपराधियों ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिकरौल नहर मार्ग पर भभुअर पुलिया के समीप उस वक्त गोली मारकर कर दी थी, जब वह गांव से बक्सर की तरफ आ रहे थे. इस घटना में बाइक पर उनके साथ बैठे शिक्षक मुन्ना सिंह बाल-बाल बच गए थे. बाद में मौके पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने स्वयं पहुँच कर हालात का जायजा लिया था.









No comments