Header Ads

तस्करी की कोशिश नाकाम, पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ी शराब लदी पिकअप ..

पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया. लेकिन, चालक रुकने के बजाय तेजी से गाड़ी लेकर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस को संदेह हुआ तथा उक्त वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया. चालक तेजी से वाहन को लेकर इटाढ़ी रोड से चक्रहँसी की तरफ वाहन लेकर चला आया और हरिपुर की तरफ वाहन को मोड़ दिया. 


- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है मामला.
- वाहन के नम्बर के आधार पर की जा रही है मालिक की तलाश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शराब तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में शराब लदी हुई एक पिक अप को जप्त किया है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात तकरीबन 1:30 बजे कुछ शराब तस्करों द्वारा पिकअप में भरकर शराब की खेप बक्सर-इटाढ़ी मार्ग में लाई जा रही थी.  इसी बीच गश्त लगा रही पुलिस टीम की नज़र पिकअप पर पड़ी जिसके बाद पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया. लेकिन, चालक रुकने के बजाय तेजी से गाड़ी लेकर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस को संदेह हुआ तथा उक्त वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया. चालक तेजी से वाहन को लेकर इटाढ़ी रोड से चक्रहँसी की तरफ वाहन लेकर चला आया और हरिपुर की तरफ वाहन को मोड़ दिया. हालांकि, पुलिस वाहन का पीछा करती रही और अंततः वाहन को हरिपुर गांव में जब्त कर लिया. हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल रहे. 

मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन जब्त कर लिया गया है. तलाशी के क्रम में 78 पेटियों में भरी अंग्रेजी शराब(क्रेजी रोमियो/180 एमएल/प्रति) बरामद की गई है. मामले में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, वाहन के नंबर के आधार पर वाहन मालिक की तलाश की जा रही है.









No comments