बड़ी खबर: बाइक सवार अपराधियों ने बीडीसी को मारी गोली, मौके पर मौत ..
अपराधियों ने दूसरी बाइक से बक्सर की तरफ आ रहे पसहरा के बीडीसी पिंटू सिंह को महदह-भभुअर के बीच में नहर मार्ग पर सिर में गोली मार दी, जिससे कि उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अपराधी घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर रवाना हो गई है.
- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महदह-भभुअर के बीच हुई घटना.
- बक्सर की तरफ आ रहे थे पसहरा कि बीडीसी पिंटू सिंह.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला मुख्यालय से सटे महदह के पास बाइक सवार अपराधियों में गुरुवार की सुबह 7:15 बजे फिर एक बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने दूसरी बाइक से बक्सर की तरफ आ रहे पसहरा के बीडीसी पिंटू सिंह (40 वर्ष) को महदह-भभुअर के बीच में नहर मार्ग पर सिर में गोली मार दी, जिससे कि उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अपराधी घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर रवाना हो गई है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिल रही है, जिसके आलोक में वह घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.
दूसरी तरफ इस तरह की घटना सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्पष्ट तौर पर अभी कोई भी घटना के कारण बताने में सक्षम नहीं है. माना जा रहा है कि पूर्व के किसी आपसी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया हो. हालांकि, यह बात भी अभी पूरी तरह खुलकर सामने नहीं आई है.
Post a Comment