सोमवार और मंगलवार को राजपुर में नहीं मिलेगी बिजली ..
पावर सब स्टेशन में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है. जिस ट्रांसफार्मर को शुरु करने के लिए इससे पहले चार्ज करना जरूरी है. जिसके मेंटेनेंस को पूरा करने के लिए दो दिनों तक राजपुर की सभी फिडरो में विद्युत सप्लाई नियमित रूप से नहीं की जाएगी
- नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने के दौरान होगी असुविधा.
- निर्बाध आपूर्ति के लिए किए जा रहे प्रयास.
बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर: राजपुर प्रखण्ड के सभी फीडरों में सोमवार और मंगलवार को बिजली आपूर्ति नही की जायेगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत कनीय अभियंता संतोष पटेल ने बताया कि राजपुर में विद्युत सप्लाई करने के लिए पावर सब स्टेशन में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है. जिस ट्रांसफार्मर को शुरु करने के लिए इससे पहले चार्ज करना जरूरी है. जिसके मेंटेनेंस को पूरा करने के लिए दो दिनों तक राजपुर की सभी फिडरो में विद्युत सप्लाई नियमित रूप से नहीं की जाएगी. विगत कई दिनों से राजपुर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति कम की जा रही है. जिससे आम जनों को काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध में भी उन्होंने बताया कि फिलहाल राजपुर के लिए सिर्फ चार मेगा वाट ही बिजली मिल पा रही है. जबकि निर्बाध रूप से सप्लाई करने के लिए 8 मेगावाट बिजली की जरूरत है. उन्होंने लोगों को हो रही असुविधा पर खेद जताते हुए कहा कि कंपनी लोगों को नियमित रूप से बिजली प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है. जिसके लिए लगातार सुधार किए जा रहे हैं.
Post a Comment