सांसद रामचंद्र पासवान के निधन पर बक्सर सांसद समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि ..
उन्होंने कहा कि श्री पासवान का निधन एनडीए के लिए एक बड़ी क्षति है. उन्होंने इस दुख की घड़ी में स्वर्गीय नेता के परिजनों को इस आपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की
- सभी ने कहा, कर्मठ तथा जनप्रिय नेता थे रामचंद्र पासवान
- बताया, पार्टी को हुई है अपूरणीय क्षति.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समस्तीपुर के सांसद तथा लोजपा दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र पासवान के निधन पर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि श्री पासवान का निधन एनडीए के लिए एक बड़ी क्षति है. उन्होंने इस दुख की घड़ी में स्वर्गीय नेता के परिजनों को इस आपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की. उधर, लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान बोलते हुए अखिलेश सिंह ने बताया कि श्री रामचंद्र पासवान का निधन दिन के 1:24 पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली में हो गया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि स्वर्गीय पासवान एक जनप्रिय तथा कर्मठ नेता थे. उनका निधन पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है. बाद में मृतात्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया. मौके पर लोजपा के अतिरिक्त एनडीए घटक दलों के नेता उपस्थित रहे. जिनमें शिव कुमार पासवान, ओम प्रकाश पासवान, संजय पासवान, हरे राम चौबे, मनोज पासवान, जमालुद्दीन अंसारी, संतोष जायसवाल, सुप्रभात गुप्ता, अनिल सिंह, मुन्ना सिंह, आशीष पासवान, चंदन शर्मा, बुद्धेश्वर ओझा समेत कई लोग उपस्थित रहे.
Post a Comment