तेजाब हमले की पीड़ित से मिलने पहुंची महिला विकास सेवा संस्थान की टीम, सरकार से की माँग ..
कहा कि महिलाओं पर अत्याचार करने वाले पुरुष कहलाने लायक भी नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए, ताकि फिर कोई इस तरह का कार्य करने से पहले हजार बार सोचे और फिर भी उसकी जुर्रत ना हो कि वह इस तरह का घिनौना कार्य कर सकें.
पीड़ित महिला से मुलाकात करने पहुंची विकास मंच की टीम |
- सिविल सर्जन से मुलाकात कर जाना पीड़ित महिला के स्वास्थ्य का हाल.
- सरकार से की मांग आरोपी को मिले कठोरतम सजा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: तेजाब हमले की शिकार महिला से मिलने के लिए बुधवार को महिला विकास सेवा संस्थान की एक टीम सदर अस्पताल पहुंची. वहां पहुंचने के बाद सभी ने पीड़ित सीमा से मुलाकात की तथा उस को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. मौके पर संस्थान की संरक्षक तथा पूर्व प्रचार्या हिंगमणि ने कहा कि इस तरह के कुकर्मियों को समाज से बहिष्कृत कर देना चाहिए. वहीं, मंच के संयोजक गोविंद जायसवाल ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार करने वाले पुरुष कहलाने लायक भी नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए, ताकि फिर कोई इस तरह का कार्य करने से पहले हजार बार सोचे और फिर भी उसकी जुर्रत ना हो कि वह इस तरह का घिनौना कार्य कर सकें.
बाद में टीम के सभी सदस्यों ने सिविल सर्जन से मुलाकात कर पीड़ित महिला की स्थिति के बारे में जानकारी ली. मौके पर जिला अध्यक्ष शिल्पी देवी, नगर अध्यक्ष नीलम श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष किरण जायसवाल, नगर महासचिव ममता देवी, नगर कोषाध्यक्ष मीना देवी समेत कई लोग मौजूद थे.
- रोहित ओझा की रिपोर्ट
Post a Comment