रोटा वायरस से लड़ने के लिए अब नियमित दिया जाएगा वैक्सीन का निशुल्क डोज ..
जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने नौनिहालों को इसकी पांच बूंद पिला इसका आगाज किया. तत्पश्चात, इसे नियमित टीकाकरण में शामिल कर लिया गया. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.राजकिशोर सिंह ने बताया कि यह वायरस अत्यधिक संक्रामक है.
- जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ नियमित टीकाकरण में शामिल हुई रोटा की वैक्सीन
- चिकित्सकों ने बताया अत्याधिक संक्रामक है यह वायरस.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रोटा से होने वाली डायरिया से लड़ने के लिए रोटा वायरस वैक्सीन को बुधवार को नियमित टीकाकरण में शामिल कर लिया गया. पुराना सदर अस्पताल स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने नौनिहालों को इसकी पांच बूंद पिला इसका आगाज किया. तत्पश्चात, इसे नियमित टीकाकरण में शामिल कर लिया गया. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.राजकिशोर सिंह ने बताया कि यह वायरस अत्यधिक संक्रामक है. रोटा वायरस डायरिया दूषित पानी, दूषित खाना तथा कुपोषित बच्चों में अधिकतर पाया जाता है. इसका संक्रमण कभी भी हो सकता है लेकिन सर्दियों में इसका संक्रमण अधिक देखा जाता है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि भारत में पांच वर्ष के बच्चों में दस फीसद मृत्युदर का मुख्य कारण डायरिया ही है. साथ ही यह बच्चों के विकास में बाधक भी है. डायरिया के कारणों में रोटा वायरस डायरिया प्रमुख है. उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन पांच बूंद की खुराक है तथा एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों को छठवें, दसवें और 14वें सप्ताह में पेंटा वैलेंट के साथ इसकी खुराक स्वास्थ्य केन्द्रों पर होने वाले टीकाकरण के दिन निशुल्क दी जाएगी.
वहीं, पीसीसीएम मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि बिहार भारत का 12वां राज्य है, जहां नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में रोटा वायरस वैक्सीन को शामिल किया गया है. इस वैक्सिन के खुलने के बाद चार घंटे के अंदर बच्चों को पांच बूंद पिलाया जाना है.चार घंटे के बाद नियमानुकूल इसका निस्तारण कर देना है. मौके पर सिविल सर्जन डॉ.उषा किरण वर्मा, एसीएमओ डॉ.के के राय, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.आर के सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.मिथिलेश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी डॉ.आशुतोष कुमार सिंह, डॉ.शालीग्राम पांडेय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आवेद आबेदी, यूनिसेफ एसएमसी शगुफ्ता जमील, स्वास्थ्य प्रबंधक आनंद राय, प्रखंड लेखा प्रबंधक दिनेश तिवारी, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक प्रिस कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Post a Comment