Header Ads

बड़ी खबर: आईबी ने जताई थी जेलब्रेक की आशंका, बरामद हुआ कैश व गांजा ..

आईबी से इनपुट मिला था कि, कुछ जिलों में जेल ब्रेक की योजना बनाई जा रही है. ऐसे में उन सभी जेलों में छापेमारी की गई जहां इसकी संभावना है. बता दें कि बक्सर में भी वर्ष 2016 की 30 दिसंबर को जेलब्रेक की घटना हुई थी. जिसमें 5 अपराधी भाग निकले थे. ऐसे में बक्सर जेल को भी अति संवेदनशील माना जाता है.


- राज्य मुख्यालय के निर्देश पर जेलों में चलाया गया छापेमारी अभियान
- डीएम-एसपी-एसडीएम की टीम ने 2 घंटे तक ली तलाशी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राज्य मुख्यालय के निर्देश पर बिहार के विभिन्न जिलों में रविवार को छापेमारी अभियान चलाया गया. मुंगेर, जमुई, आरा, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, सिवान समेत कई जिलों में छापेमारी की गई. यह छापेमारी सुबह से ही शुरू हो गई थी. मुख्यालय के निर्देशानुसार दिन में तकरीबन 10:30 बजे से बक्सर में भी छापेमारी अभियान शुरू किया गया. अभियान में जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह, आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार, समेत विभिन्न थानों के पुलिस बल शामिल थे. 2 घंटे की तलाशी के बाद जेल से  गांजा नगद रुपये तथा दो सिम कार्ड बरामद किए गए हैं.

बताया जा रहा है कि आईबी से इनपुट मिला था कि, कुछ जिलों में जेल ब्रेक की योजना बनाई जा रही है. ऐसे में उन सभी जेलों में छापेमारी की गई जहां इसकी संभावना है. बता दें कि बक्सर में भी वर्ष 2016 की 30 दिसंबर को जेलब्रेक की घटना हुई थी. जिसमें 5 अपराधी भाग निकले थे. ऐसे में बक्सर जेल को भी अति संवेदनशील माना जाता है.

छापेमारी में मिला कैश व गाँजा:

एसपी ने बताया कि तकरीबन 2 घंटे तक चले अभियान में किचन में  गैस सिलेंडर के बीच में पॉलिथीन में बांध कर फेंके हुए 51 सौ रुपये नगद तथा वहीं से दो सिम कार्ड तथा दो पुड़िया गांजा की बरामदगी की गई है. उन्होंने बताया कि जेल में  उपलब्ध सामग्रियों के अतिरिक्त जो सामग्रियां मिली है, उससे यह प्रतीत होता है कि जेल की सुरक्षा कमजोर है. ऐसे में सुरक्षा को बढ़ाई जाएगी. 

उधर, बताया जा रहा है कि मामले को लेकर जेल प्रशासन द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. छापेमारी अभियान में जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा, जेल पुलिस  के साथ औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार अनुसूचित जाति जनजाति थानाध्यक्ष संजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, एसआई असलम शेर अंसारी, एसआई केडी पासवान, एसआई अखलाक खान, समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.









No comments