Header Ads

नवविवाहिता की मौत, हत्या के आरोप में पति समेत छह नामजद ..

पिछले कई दिनों से इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच मनमुटाव था. आशा ने ये सभी बातें अपने वालों को बताई थी. उसने बताया था कि, ससुराल वालों के द्वारा दहेज की माँग को लेकर मारपीट भी की जा रही है. पुलिस को दिए आवेदन में मृतका के पिता से इस बात का उल्लेख भी किया है.

- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है मामला.
- डेढ़ वर्षीय पुत्र के सिर से उठा ममता का साया.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मुफसिल थाना क्षेत्र के बनारपुर गांव में सुबह तकरीबन 4 बजे एक नवविवाहिता ने फाँसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मामले में मृतका के पिता विजय राय के द्वारा पति समेत 6 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. 

इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार नंदलाल राय के छोटे लड़के संतोष राय उर्फ पीपुल राय अपने पत्नी आशा राय को सदैव दहेज के लिए प्रताड़ित किया करता था. पिछले कई दिनों से इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच मनमुटाव था. आशा ने ये सभी बातें अपने वालों को बताई थी. उसने बताया था कि, ससुराल वालों के द्वारा दहेज की माँग को लेकर मारपीट भी की जा रही है. पुलिस को दिए आवेदन में मृतका के पिता से इस बात का उल्लेख भी किया है. मामले में पति, सास, ससुर, देवर दामाद समेत पर छह लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. अपने आवेदन में लड़की के पिता ने बताया है कि उनकी पुत्री की गला दबाकर हत्या करने के बाद इसे आत्महत्या का रूप दिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ स्थानीय सूत्रों का कहना है कि पत्नी ने रोज-रोज के कलह से तंग आकर आत्महत्या का कदम उठाया है. बहरहाल, मामले को लेकर पुलिसिया जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी.

डेढ़ वर्षीय पुत्र के सिर से उठा मां की ममता का साया:

इस घटना के बाद आशा के डेढ़ वर्षीय पुत्र के सिर से मां की ममता का साया उठ गया है. मामा की गोद में चढ़कर मां के शव के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मासूम को शायद यह भी नहीं मालूम था कि उसकी मां अब दुनिया में नहीं रही.









No comments