Header Ads

मानव श्रृंखला को सफल बनाने की डीएम ने की अपील, कहा-जल-जीवन-हरियाली बचाने के लिए की जाएगी पदयात्रा ..

जिला पदाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, उपस्थित गणमान्य लोग अपने अपने प्रतिष्ठानों में मानव श्रृंखला से संबंधित जन जागरूकता अभियान चलाएं ताकि 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला में बक्सर वासियों की अधिकतम सहभागिता हो सके. 


- जल जीवन हरियाली तथा मानव श्रृंखला के लिए आयोजित की गई थी बैठक
- जिलाधिकारी ने की लोगों से सहयोग देने की अपील

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में आगामी 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला के सफल आयोजन को लेकर जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया. बैठक में प्रातः 11:30 बजे से निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य कोचिंग संस्थानों के संचालकों होटल रेस्टोरेंट मॉल के मालिकों एवं रेड क्रॉस के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर मानव श्रृंखला में अपना पूर्ण सहयोग देने का अनुरोध किया गया. जिला पदाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, उपस्थित गणमान्य लोग अपने अपने प्रतिष्ठानों में मानव श्रृंखला से संबंधित जन जागरूकता अभियान चलाएं ताकि 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला में बक्सर वासियों की अधिकतम सहभागिता हो सके. 

पुनः 3 बजे जिला परिषद एवं नगर परिषद के सदस्य गणों के साथ बैठक में जिला पदाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, जलवायु एवं पेड़-पौधे मानव जाति के अस्तित्व के लिए आवश्यक है. इसके अभाव के कारण मानव का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है. अतः प्रकृति से संतुलन स्थापित करने हेतु प्रयास करने की आवश्यकता है. सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा वृहद वृक्षारोपण के कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई. जिला पदाधिकारी ने 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला के लिए जिला में व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जागरूकता की टीम तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की वीडियो प्रचार वाहन विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर लगातार जल-जीवन-हरियाली अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रही है. प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर लगातार बैठकों का दौर जारी है. अगले चरण में मोटरसाइकिल रैली साइकिल रैली पदयात्रा के जरिए लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्यक्रम है. 

अंत में उपस्थित जिला परिषद एवं नगर परिषद सदस्य गणों को बैठक में शामिल होने के लिए धन्यवाद देने दिया गया. वहीं, कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों ने भी इस अभियान में पूर्ण समर्थन देने की बात कही.

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह के साथ-साथ सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक, डी.ई.ओ. विजय कुमार, डीपीओ राजेंद्र चौधरी, विकास जायसवाल, ओएसडी देवेंद्र प्रताप शाही, रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, आपदा प्रबंधक डॉ. हनुमान अग्रवाल, दीपक पांडेय, डॉ.वी.के. सिंह डॉ. रमेश कुमार, गुड्डू तिवारी, रितेश रंजन उपाध्याय, सौरभ चौबे रोहतास गोयल समेत कई लोग मौजूद थे.


















No comments