Header Ads

11 जनवरी से शुरु होगा 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह

17 जनवरी को समापन सत्र तथा स्लोगन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं एनएच तथा एसएच पर ओवर स्पीडिंग पर विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा.
- आयोजित होंगे कई कार्यक्रम, चलेगा वाहन जाँच अभियान.
- तैयारियों को लेकर राज्य परिवहन पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर दी जानकारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह आगामी 11 जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ साथ वाहन जाँच अभियान भी चलाया जाएगा.

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर राज्य परिवहन पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर आयोजन के लिए तैयारियों का निर्देश दिया है. अपने पत्र में उन्होंने बताया है कि, आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पथ निर्माण से जुड़े सभी कार्यालय, त्रिस्तरीय पंचायती राज निकायों,  नगर निकायों, महाविद्यालय/ विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, पेट्रोल पंप डीलरों, अधिकृत वाहन विक्रेताओं, वाहन प्रशिक्षण स्कूलों, रेडक्रॉस सोसायटी ऑटोमोबाइल एसोसिएशन, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आम जनों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए. 

उन्होंने बताया है कि, उद्घाटन सत्र के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री, सांसद, स्थानीय विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, नगर परिषद मुख्य पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा. वहीं, इस दौरान गुड सेमेरिटन, सड़क सुरक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, यातायात पुलिस, चिकित्सक एवं अन्य व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि, 26 अगस्त 2019 के बाद अब तक के गुड सेमेरिटन को चिन्हित किया जाए एवं उन्हें सम्मानित किया जाए तथा उन पुलिसकर्मियों एवं चिकित्सकों को भी सम्मानित किया जाए जिन्होंने दुर्घटना पीड़ितों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.


उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को उद्घाटन सत्र के दौरान हेलमेट सीट बेल्ट विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा वहीं, 12 जनवरी को रक्तदान शिविर तथा फिटनेस जांच अभियान चलाया जाएगा। 13 तारीख को महाविद्यालयों में ट्रैफिक गेम एवं क्विज प्रतियोगिता के आयोजन के साथ-साथ वाहनों के पीयूसी की विशेष जांच मोबाइल पीयूसी बैंक के माध्यम से की जाएगी. 14 जनवरी को सड़क बीमा दावों के निपटारे संबंधी शिविर लगाए जाएंगे तथा वाहनों के परमिट इंश्योरेंस की जांच का अभियान चलाया जाएगा. 15 जनवरी को महाविद्यालयों में सुरक्षा संबंधी पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता एवं ग्रुप डिस्कशन होगा तथा चालक लाइसेंस एवं नाबालिगों के वाहन चालन का जांच अभियान चलाया जाएगा. 16 जनवरी को ड्राइवर ट्रेनिंग प्रोग्राम तथा नो हॉकिंग अभियान चलाया जाएगा. वहीं, 17 जनवरी को समापन सत्र तथा स्लोगन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं एनएच तथा एसएच पर ओवर स्पीडिंग पर विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा.


















No comments