चौसा पैक्स अध्यक्ष के पुत्र का पटना में अपहरण ..
अपहरण स्थानीय थाना क्षेत्र से होने की बात बताई जा रही है. युवक के परिजन रात से ही थाने में बैठे हुए हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि, मामले को लेकर वह विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं तथा आसपास के अन्य थानों को भी इसकी सूचना दे दी गई है.
- पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र का है मामला, बक्सर से परीक्षा देने गया था युवक
- दर्ज कराई गई है प्राथमिकी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही पुलिस.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चौसा के पैक्स अध्यक्ष मनोज कुशवाहा के 18 वर्षीय पुत्र का पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से अपहरण हो गया है. बताया जा रहा है कि, युवक बक्सर में रहकर पढ़ाई करता था तथा बुधवार को कोई परीक्षा देने के लिए पटना पहुंचा था, इसी बीच उसका अपहरण हो गया घटना की सूचना युवक के दोस्तों ने घरवालों को दी. जिसके बाद पैक्स अध्यक्ष पटना पहुंच गए हैं.
घटना की पुष्टि करते हुए पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष ने बताया कि, युवक का नाम मनीष कुमार (18 वर्ष) है तथा उसका अपहरण स्थानीय थाना क्षेत्र से होने की बात बताई जा रही है. युवक के परिजन रात से ही थाने में बैठे हुए हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि, मामले को लेकर वह विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं तथा आसपास के अन्य थानों को भी इसकी सूचना दे दी गई है.
Post a Comment