Header Ads

पोखर में गिरा बिजली का तार, मछलियों की हुई मौत, टला बड़ा हादसा ..

ओम जी ने बताया कि तकरीबन 40 से 45 किलो मछलियों का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि, लॉक डाउन के कारण भीड़भाड़ कम होने से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई, अन्यथा अनजाने में कोई पोखर की तरफ गया होता तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था.
- नगर थाना क्षेत्र के कोचस-बक्सर मुख्य मार्ग के ब्रह्मचौरा के समीप हुआ हादसा. 


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर नया बाजार ब्रह्मचौरा के समीप पोखर में बिजली का तार गिर जाने के कारण तकरीबन 40 से 45 किलो मछलियां मर गई. गनीमत यह रही कि लॉक डाउन होने के कारण ज्यादा भीड़भाड़ नहीं होने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. 


इस बाबत स्थानीय निवासी ओमजी निषाद ने बताया कि, उन्होंने इस पोखर में मछली पालन किया था. सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई कि, पोखर में बिजली का तार गिरा हुआ है. जिसके बाद मौके पर पहुंचने के बाद देखा गया कि, सभी मछलियां मर चुकी हैं. तत्पश्चात, बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर बिजली संबंध विच्छेद कराया गया एवं पोखर से मछलियों को निकाला गया. ओम जी ने बताया कि तकरीबन 40 से 45 किलो मछलियों का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि, लॉक डाउन के कारण भीड़भाड़ कम होने से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई, अन्यथा अनजाने में कोई पोखर की तरफ गया होता तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था.

इस बाबत विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सन्नी कुमार ने बताया कि, बिजली का तार टूटने की जानकारी उन्हें प्राप्त हुई थी, जिसके बाद विद्युत संबंध विच्छेद करा कर उसे दुरुस्त कराया गया. हालांकि, मछलियों के मरने की बात जानकारी में नहीं आई है. उन्होंने कहा कि वह कनीय अभियंता को भेजकर मामले की जांच करा रहे हैं.













No comments