Header Ads

कोरोना के खिलाफ जंग में नप और रेडक्रॉस निभा रही महत्वपूर्ण भूमिका ..

रेडक्रॉस सोसाइटी के सभी वॉलिंटियर्स चौबीसों घंटे अलर्ट रहने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ नगर में विभिन्न स्थानों पर साबुन और पानी रखते हुए हैंड वॉश पॉइंट बना चुके हैं. डॉ. श्रवण कुमार तिवारी के अनुसार जिला प्रशासन के साथ रेडक्रॉस कदम से कदम मिलाकर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी में लगा हुआ है. 
साफ-सफाई का जायजा लेते नप के उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह

- पूरे नगर में किया गया है डीडीटी और गेमैक्सीन पाउडर का छिड़काव
- रेडक्रॉस ने बनाए हैं कई हैंड वॉश पॉइंट.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मानवता के लिए घातक बन रहे कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन की घोषणा के बाद बक्सर और डुमराँव नगर में पूरी तत्परता के साथ इसे अमलीजामा पहनाया जा रहा है. सरकार के निर्देश के बाद पूरे नगर के सभी वार्डों में युद्ध स्तर पर सफाई और डीडीटी और गेमैक्सीन पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है. नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह स्वयं इन कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. 
मीडिया को जानकारी देते रेड क्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी

रेडक्रॉस सोसाइटी के सभी वॉलिंटियर्स चौबीसों घंटे अलर्ट रहने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ नगर में विभिन्न स्थानों पर साबुन और पानी रखते हुए हैंड वॉश पॉइंट बना चुके हैं. डॉ. श्रवण कुमार तिवारी के अनुसार जिला प्रशासन के साथ रेडक्रॉस कदम से कदम मिलाकर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी में लगा हुआ है. भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर रेडक्रॉस के सदस्य दिन-रात तैयार रहेंगे. लॉक डाउन के दौरान पूरी सजगता और कर्तव्य निष्ठा के साथ कोरोना वायरस को भगाने का संकल्प पूरा किया जाएगा.
नगर परिषद कार्यालय से गेमैक्सीन पाउडर लेकर निकलते सफाई कर्मी














No comments