सड़क पर फालतू घूमने वालों के विरुद्ध दर्ज होगा एफआइआर, जाएंगे जेल - एसपी
छूट दी गई दूकानों के अलावा खोली गई दुकानों के पकड़े जाने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. इसके साथ ही प्रतिबंध की अवधि में सिर्फ जरूरी वस्तुओं की खरीदारी के लिए ही लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति दी गई है.
- एसपी ने दी लोगों को संभल जाने की चेतावनी
- जिला परिवहन पदाधिकारी ने जब्त की दो ऑटो
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना से निपटने के लिए सूबे में जारी लॉकडाउन का पूरी सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया गया है. पुलिस महानिदेशक बिहार द्वारा इस आशय का निर्देश जारी करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने लोगों को संभल जाने की चेतावनी देते हुए कहा है कि, जो भी व्यक्ति निर्देशों का उल्लंघन करते पकड़े जाएंगे उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने इस आशय का निर्देश जारी करते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 31 मार्च तक राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों से लेकर प्रखंडों तक लॉकडाउन का आदेश दिया गया है. इसके तहत जीवन यापन के लिए जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी. इसके तहत राशन, किराना, दूध, फल, सब्जी, दवा आदि की दुकाने खोले रहने का निर्देश दिया गया है. इनके अलावा अन्य कोई भी दुकानें नहीं खुलेंगी. छूट दी गई दूकानों के अलावा खोली गई दुकानों के पकड़े जाने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. इसके साथ ही प्रतिबंध की अवधि में सिर्फ जरूरी वस्तुओं की खरीदारी के लिए ही लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति दी गई है. इस दौरान बेवजह घूमते पकड़े गए लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.
एसपी ने बताया कि, आदेशों का पूरी सख्ती से पालन करना जरूरी होगा. इसका उल्लंघन करने वालों से कोई समझौता नहीं किया जा सकता और पूरी सख्ती के साथ निपटा जाएगा. इसके निरीक्षण के लिए अधिकारियों की कई टीमों को तैनात किया गया है. एसपी ने बताया कि प्रतिबंध के दौरान सड़क पर सिर्फ जरूरी कामों को छोड़कर अन्य कोई वाहन चलते देखे गए तो उन्हें जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. निर्देश के तहत सिर्फ तैनात किए गए सरकारी कर्मियों, मीडिया कर्मियों और स्वास्थ्य विभाग की वाहनों के अलावा जरूरी वस्तुओं को ढोने वाले मालवाहक वाहनों को प्रतिबंध से छूट दी गई है.
आदेश के आलोक में सोमवार को डीटीओ मनोज कुमार रजक तथा एमवीआई विनोद कुमार के नेतृत्व में शहर में लगातार घूमते हुए जांच की गई. इसके तहत थाना चौक के समीप दो ऑटो को चलते हुए पाकर उन्हें जब्त कर लिया गया है.
Post a Comment