Header Ads

साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा अनुसूचित बस्ती में बांटे गए सैनिटाइजर व मास्क ..

एक दूसरे के ज्यादा नजदीक आने से बचें. कोरोना वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से भी फैलता है. ऐसे में हमें किसी से बात करते वक्त 1 मीटर की दूरी बनाए रखनी है. हैंड सेनीटाइजर का प्रयोग करें. समूह में या किसी से बात करते वक्त मास्क का प्रयोग करें. 

- लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील.
- कहां सतर्कता भरते हुए वायरस को हराने में दें साथ

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जागरूकता अभियान को चलाते हुए साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉक्टर दिलशाद आलम ने अनूसूचित बस्ती में जाकर वहां के लोगों के बीच में हैंड सैनिटाइजर मास्क व साबुन का वितरण किए.

अपने जागरूकता अभियान के तहत उन्होंने वहां मौजूद महिला पुरुष एवं बच्चों से कहा कि, हाथ मिलाने की विदेशी प्रथा को भूलने का समय आ गया है. हमें अपने भारतीय संस्कृति में ही रहना है. किसी से हाथ ना मिला कर नमस्ते करने की जरूरत है.  हर 10 से 15 मिनट में जरूरत पड़ने पर अच्छी तरह से हाथों  को  डिटॉल या अन्य किसी साबुन से उंगलियों के गैप के बीच में भी मलते हुए अच्छी तरह से हाथ को साफ करते रहना है.  राज्य में  31 मार्च तक लॉकडाउन लागू है. जरूरी काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकले. अपने आसपास सफाई व्यवस्था बनाए रखें. वातावरण को स्वच्छ रखें एवं सतर्कता बरतें. एक दूसरे के ज्यादा नजदीक आने से बचें. कोरोना वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से भी फैलता है. ऐसे में हमें किसी से बात करते वक्त 1 मीटर की दूरी बनाए रखनी है. हैंड सेनीटाइजर का प्रयोग करें. समूह में या किसी से बात करते वक्त मास्क का प्रयोग करें. घरों में समय व्यतीत करें.  सर्दी खांसी छींक जैसी समस्या आने पर तुरंत ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें व इलाज कराएं. खुद भी जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें.


वहीं, साबित खिदमत फाउंडेशन के सचिव साबित रोहतासवी ने कहा कि, आप सभी से आत्मीय रिश्ता होने के नाते एवं  इस संक्रमण से बचाव हेतु आप लोगों को जागरूक करने  तथा आप की सुरक्षा हेतु मास्क हैंड सैनिटाइजर व साबुन वितरण कर आप लोगों के बीच स्वच्छता की अपील करने हेतु हम लोग आए हैं. आप सभी से आग्रह है कि इस कोरोना संक्रमण से डटकर मुकाबला करना है एवं इसे हरा देना है.आप सभी जागरूक रहें एवं स्वच्छता बनाए रखें.

 जागरूकता अभियान के दौरान सैकड़ों लोगों को हैंड सैनिटाइजर मास्क व साबुन वितरण किया गया. अभियान के दौरान साबित खिदमत फाउंडेशन के सदस्य भी मौजूद रहे.













No comments