Header Ads

दहेज मुक्त शादी में साबित ख़िदमद फॉउंडेशन बना मददगार ..


आपसी रजामंदी से अपने बच्चों की बिना दहेज शादी करने का फैसला किया. जिसके बाद रेलवे में कार्यरत युवक का निकाह साधारण परिवार से आने वाली युवती से कराया गया. हालांकि, आर्थिक रूप से कमजोर लड़की पक्ष के लोग शादी के अन्य इंतजाम करने में भी सक्षम नहीं थे. 


 - साबित खिदमत फाउंडेशन परिसर में हुआ निकाह का आयोजन.

- समाजसेवियों व प्रबुद्धजनों ने दिया दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दहेज मुक्ति अभियान को अब सभी वर्गों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है. शिक्षित समाज मुख्यमंत्री की इस पहल की सराहना करते हुए इस अभियान से जुड़ रहा है. हर वर्ग तथा हर जाति धर्म के लोग इस में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

ऐसी ही एक पहल बक्सर में देखने को मिली जब मुस्लिम समुदाय से आने वाले दो परिवारों ने आपसी रजामंदी से अपने बच्चों की बिना दहेज शादी करने का फैसला किया. जिसके बाद रेलवे में कार्यरत युवक का निकाह साधारण परिवार से आने वाली युवती से कराया गया. हालांकि, आर्थिक रूप से कमजोर लड़की पक्ष के लोग शादी के अन्य इंतजाम करने में भी सक्षम नहीं थे. ऐसे में मददगार के रूप में साबित खिदमत फाउंडेशन अपनी विशेष भूमिका निभाई तथा विवाह के इंतजाम किए. निकाह कार्यक्रम फाउंडेशन के चिनी मिल मिल कार्यालय परिसर में हुआ.

इस बाबत जानकारी देते हुए साबित खिदमत फाउंडेशन के मैनेजर महताब अली ने बताया कि, औद्योगिक थाना क्षेत्र के चाना-भरियार के रहने वाले मनीर अंसारी के पुत्र सलीम अंसारी रेलवे में कार्यरत हैं. वह मानसिंहपट्टी के बड़का गांव के रहने वाले अशरफ अंसारी की पुत्री शबनम खातून से दहेज मुक्त शादी कर रहे हैं. खास बात यह है कि इसमें परिवार की भी रजामंदी है. हालांकि, आर्थिक रूप से कमजोर लड़की के घरवालों के लिए शादी के अन्य इंतजाम भी मुश्किल थे. ऐसे में साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा शादी बारातियों के ठहरने की व्यवस्था समेत तमाम इंतजाम भी किए गए.

फाउंडेशन के सचिव साबित रोहतासवी ने बताया कि, फाउंडेशन इस पहल की सराहना करता है तथा ऐसे लोगों की मदद के लिए सदैव आगे रहता है. जो समाज में एक मिसाल बनते हैं. उन्होंने दूल्हे सलीम सलीम के साथ-साथ उनके पिता का भी दहेज मुक्त शादी करने के लिए आभार जताया.

वही, फॉउंडेशन के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि, फाउंडेशन हमेशा से अच्छे लोगों की मदद के लिए तत्पर रहता है. उन्होंने बताया कि, समाज के अन्य लोगों को भी इस तरह के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.

मौके पर उमरपुर पंचायत के मुखिया ललक राय, जासो पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी हामिद रज़ा खान, नगर परिषद के सिटी मैनेजर असगर अली, मुर्शीद रजा, शाहिद के साथ साथ कई बुद्धिजीवी व सामाजिक लोग मौजूद रहे.













No comments