Header Ads

न्यायमंडल बक्सर को मिले चार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ..

चार अपर जिला सत्र न्यायधीशों के योगदान से ज़िले में अपर सत्र न्यायाधीशों की संख्या आठ हो जाएगी. राज्य सरकार ने प्रोन्नति का आदेश निर्गत कर दिया है.

- बक्सर में ही पदस्थापित है सभी न्यायाधीश प्रोन्नति के पश्चात बक्सर में ही करेंगे योगदान
- जिले में अपर सत्र न्यायाधीशों की संख्या हो जाएगी आठ.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: न्यायमण्डल बक्सर को चार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिले हैं. सभी बक्सर में ही पदस्थापित हैं प्रोन्नति मिलने पर सभी ने शनिवार को यहीं पर सत्र न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया. अवर न्यायाधीश प्रथम बक्सर अविनाश शर्मा, अवर न्यायाधीश डुमरांव कैलाश जोशी, ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार त्रिपाठी और अवर न्यायाधीश तृतीय आशुतोष कुमार सिंह को पटना उच्च न्यायालय ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर प्रोन्नति देते हुए फिलहाल बक्सर में ही योगदान देने का निर्देश दिया है.

चार अपर जिला सत्र न्यायधीशों के योगदान से ज़िले में अपर सत्र न्यायाधीशों की संख्या आठ हो जाएगी. राज्य सरकार ने प्रोन्नति का आदेश निर्गत कर दिया है.













No comments