युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव की हत्या मामले में हुआ पुतला दहन
पूर्व संगठन मंत्री डॉ. सत्येंद्र ओझा ने हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई. उन्होंने कहा कि, बिहार में विधि-व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है.
- मामले की सीबीआई जांच की मांग
- कहा, बिहार में ध्वस्त है विधि व्यवस्था.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: हाजीपुर निवासी बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश यादव हाजीपुर बाजार में गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद बक्सर जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष के नेतृत्व में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसके बाद सिंडिकेट मोड़ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. मौके पर मौजूद पूर्व संगठन मंत्री डॉ. सत्येंद्र ओझा ने हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई. उन्होंने कहा कि, बिहार में विधि-व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है.
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव डॉ. उमाशंकर पांडेय, जिला कांग्रेस के महासचिव अनिल उपाध्याय, द्विवेदी दिनेश, राजेश सिन्हा, लक्ष्मीकांत ओझा, विकास कुमार, संजय राय समेत कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment