Header Ads

बिहार को मॉरीशस बनाने की बक्सर से उठी मांग ..

जिसमें गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग एवं राष्ट्रपति से पत्राचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री से उन्हें यह उम्मीद है कि वह अपने अन्य साहसिक फैसलों की तरह प्रदेश में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भोजपुरी को राजभाषा का दर्जा अवश्य देंगे.

- भोजपुरी विकास न्यास के द्वारा मुख्यमंत्री से की गई मांग.
- कहा- हिंदी, उर्दू के साथ-साथ भोजपुरी को भी मिले राजभाषा का दर्जा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मॉरीशस की तरह ही भोजपुरी को बिहार की राजभाषा बनाए जाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. भोजपुरी विकास न्यास द्वारा ये प्रयास बक्सर की धरती से ही शुरू किए गए हैं. ऐसे में उम्मीद जगी है कि, इस पर कोई सार्थक प्रयास सरकार के द्वारा की जाएगी. कुछ ऐसी ही बातें आज नगर के पुस्तकालय रोड स्थित गीता मंदिर में हो रही थी, जहां भोजपुरी विकास न्यास के पदाधिकारी आपसी विचार-विमर्श के द्वारा अभी तक किए गए कार्यों के साथ-साथ आगे की रणनीति तय कर रहे थे.
दरअसल, रविवार को भोजपुरी विकास न्यास की एक आवश्यक बैठक सह प्रेस वार्ता का आयोजन स्थानीय गीता में गया. बैठक में भोजपुरी को आठवीं अनूसूची में शामिल करने को लेकर न्यास के अब तक किए गए प्रयासों पर चर्चा की गयी तथा आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श भी हुआ. न्यास के सदस्यों के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री से हिंदी उर्दू के साथ साथ भोजपुरी को भी राजभाषा का दर्जा देने की मांग की गई. इसी तरह राष्ट्रपति से भी इस संबद्ध में चल रहे पत्रचार एवं उसके विकास पर भी चर्चा की गयी. न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभंजन भारद्वाज ने बताया कि न्यास द्वारा भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने को लेकर प्रयास किया जा रहा है. जिसमें गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग एवं राष्ट्रपति से पत्राचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री से उन्हें यह उम्मीद है कि वह अपने अन्य साहसिक फैसलों की तरह प्रदेश में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भोजपुरी को राजभाषा का दर्जा अवश्य देंगे.

बैठक की अध्यक्षता न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभंजन भारद्वाज ने की एवं संचालन सचिव रामेश्वर नाथ मिश्र बिहान ने की. बैठक में न्यास के महेश्वर ओझा महेश, शिव बहादुर पांडेय प्रीतम, अखिलेश्वर मिश्र चंचरीक, वशिष्ठ पाण्डेय, वैद्य श्यामबिहारी मिश्र के साथ अन्य सदस्य मौजूद थे.











No comments