Header Ads

खतरे की आशंका बढ़ी, हाई अलर्ट पर प्रशासन ..

यदि कोई गांव चारों तरफ से बाढ़ से घिर जाएगा तो वहां के निवासियों तथा मवेशियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से तत्काल अनाज और चारा आदि मुहैया कराने की व्यवस्था को रेडी कर दिया गया है. जबकि जिन गांवों में पानी प्रवेश कर जाएगा वहां के निवासियों तथा मवेशियों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की भी व्यवस्था कर ली गई है.  

- बेहद तेज रफ्तार से बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर.
- प्रशासन ने लोगों से कहा, रहें सतर्क.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गंगा के जलस्तर में रविवार दोपहर के बाद तेजी से वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन पुरी तरह हाई अलर्ट मोड में आ गया है. इसको ले संबंधित सभी विभागों को सतर्क रहने के साथ ही ग्रामीण इलाकों का निरीक्षण तथा तटबंध की बराबर निगरानी का आदेश जारी किया गया है. साथ ही किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारीी को मुख्यालय नहींं छोड़ने का निर्देश जारी किया गया है. इस बीच शाम पांच बजे तक जलस्तर बढ़ने की रफ्तार नौ सेंमी प्रति घंटा तक पहुंच जाने की सूचना है. 

इस संबंध में सदर एसडीएम केके उपाध्याय ने बताया कि गंगा के जलस्तर में काफी तेजी से वृद्धि जारी है. रफ्तार को देखने पर लग रहा है कि कल तक बक्सर में चेतावनी बिदु को जलस्तर पार कर जाएगा. ऐसे में इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सभी विभागों को एकसाथ सतर्क कर दिया गया है. तटवर्ती पंचायतों के मुखिया और वार्ड सदस्यों को बारी-बारी से टीम बनाकर अपने स्तर से भी तटवर्ती गांवों के साथ ही बाढ़ की चपेट में आने वाले गांवों की निगरानी का आदेश दिया गया है. इसके अलावा गंगा के तटवर्ती थानाध्यक्षों को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. यदि कोई गांव चारों तरफ से बाढ़ से घिर जाएगा तो वहां के निवासियों तथा मवेशियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से तत्काल अनाज और चारा आदि मुहैया कराने की व्यवस्था को रेडी कर दिया गया है. जबकि जिन गांवों में पानी प्रवेश कर जाएगा वहां के निवासियों तथा मवेशियों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की भी व्यवस्था कर ली गई है.  
उन्होंने बताया कि 2016 में आई बाढ़ के दौरान जिन गांवों में पानी प्रवेश कर गया था उनकी सूची उपलब्ध है और वैसे सभी गांवों पर प्रशासन की विशेष नजर है. एसडीएम ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है जिससे निपटने के लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करने की जरूरत है. प्रशासन के राहत कार्यों में आम नागरिकों से भी सहयोग की अपेक्षा की जा रही है. सभी अपनी ओर से सतर्क रहें और जिला प्रशासन को अपने आस-पास की स्थिति से अवगत कराते रहें. जिससे समय पर राहत उपलब्ध कराया जा सके. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि गंगा नदी के जलस्तर में धीमी गति से बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन नदी के जल स्तर पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. जिला प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम एवं तैयार है. जिला पदाधिकारी बक्सर ने सभी पदाधिकारियों को सतर्क करते हुए उन्हें मुख्यालय में बने रहने का आदेश जारी किया है.










No comments