Header Ads

छुआछूत को खत्म करने की पहल को सरकार का प्रोत्साहन, 7 नवविवाहितों को बांटे गए साढ़े छह लाख रुपये ..

4 मार्च 2014 के पूर्व प्रोत्साहन की राशि 25 हज़ार रुपये तथा 4 मार्च 2014 के बाद 2 सितंबर 2015 के पूर्व तक 50 हज़ार की प्रोत्साहन राशि दी जाती थी. परंतु 2 सितंबर 2015 के बाद 1 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाती है.

-  अंतर्जातीय विवाह करने वाले जोड़ों को मिली प्रोत्साहन राशि.
- जिलाधिकारी के हाथों बांटे गए सावधि बचत प्रमाण पत्र.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अंतर्जातीय विवाह को प्रोत्साहित करने तथा छुआछूत को खत्म करने के सरकार के संकल्प के अंतर्गत गुरुवार को जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने जिले में अन्तर्जातीय विवाह किए कुल 7 जोड़ों के बीच 6 लाख 50 हज़ार की प्रोत्साहन राशि का वितरण किया प्रोत्साहन राशि का वितरण लाभुक के नाम से सावधि जमा प्रमाण पत्र के जरिए किया गया. 

बता दें कि, 2 सितंबर 2015 को जारी अधिसूचना के जरिए समाज में जाति प्रथा को समाप्त करने हेतु दहेज प्रथा को हतोत्साहित करने तथा छुआछूत की भावना समाप्त करने हेतु अंतरजातीय विवाह करने वाले महिला को प्रोत्साहन स्वरूप 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है. स्वीकृत अनुदान राशि संबंधित वधु को अधिकतम परिपक्वता राशि देने वाले राष्ट्रीयकृत बैंक में सावधि जमा प्रमाण पत्र के माध्यम से भुगतान किए जाने का प्रावधान है. जिसकी परिपक्वता अवधि न्यूनतम 3 वर्ष की होगी. राशि में क्रमिक बढ़ोतरी की गई है. 4 मार्च 2014 के पूर्व प्रोत्साहन की राशि 25 हज़ार रुपये तथा 4 मार्च 2014 के बाद 2 सितंबर 2015 के पूर्व तक 50 हज़ार की प्रोत्साहन राशि दी जाती थी. परंतु 2 सितंबर 2015 के बाद 1 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाती है.

कार्यक्रम में जिन लोगों को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया. उनमें अलका कुमारी पति- गोविंद कुमार, प्रीति कुमारी पति- मुकेश कुमार, निष्ठा मानव पति- राजीव शेखर (इनके प्रतिनिधि को), खुशबू कुमारी पति - गोकुल पासवान, पायल जायसवाल पति - पिंटू कुमार, कुमारी सुप्रिया पति - नलिन कुमार कौशल को सावधि प्रमाण पत्र के जरिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई. वही पूजा कुमारी पति- संजय प्रसाद जायसवाल को 50 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि सावधि प्रमाण पत्र के जरिए दी गई. कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक हरिशंकर सिंह तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार भी उपस्थित थे.













No comments