Header Ads

लूट की बड़ी वारदात, सरेशाम लूट लिए 4 लाख रुपये ..

रुपयों से भरा बैग लेकर जैसे ही वह चीनी मिल से निकलकर नए पुल के रास्ते बाईपास रोड में पहुंचे तीन की संख्या में अपाचे बाइक सवार हथियारबंद अपराध कर्मियों ने हथियार का भय दिखाकर उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिया और सोहनी पट्टी के रास्ते भाग निकले. 

- नगर थाना क्षेत्र में एक पखवारे के अंदर लूट की दूसरी बड़ी घटना.
- पीड़ित पहुँचे थाने पुलिस कर रही आवेदन मिलने का इंतज़ार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस की लाख कोशिशों के बाद अपराधियों का बुलंद हौसला कम होने का नाम नहीं ले रहा. पुलिस अभी एक मामले की गुत्थी को सुलझा रही होती है तब तक अपराधी दूसरी वारदात को अंजाम दे दे रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में नगर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने एक गैस एजेंसी संचालक से 4 लाख रुपये की राशि लूट ली और आराम से निकल भागे. हैरान-परेशान पीड़ित नगर थाने पहुँचे है, जहां प्राथमिकी दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही है.

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक नगर के चीनी मिल मोहल्ले में योगेंद्र नाथ इंडेन गैस एजेंसी के संचालक मृत्युंजय पांडेय शाम तकरीबन शाम साढ़े सात बजे वह एजेंसी से घर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने एजेंसी में रखे कलेक्शन के कुल 4 लाख रुपये अपने साथ ले लिए. रुपयों से भरा बैग लेकर जैसे ही वह चीनी मिल से निकलकर नए पुल के रास्ते बाईपास रोड में पहुंचे तीन की संख्या में अपाचे बाइक सवार हथियारबंद अपराध कर्मियों ने हथियार का भय दिखाकर उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिया और सोहनी पट्टी के रास्ते भाग निकले. 

घटना की पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि, मामले में पीड़ित के आवेदन का इंतज़ार किया जा रहा है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

एक पखवारे के भीतर लूट की दूसरी बड़ी वारदात:

बता दें कि, नगर थाना क्षेत्र में एक पखवारे के अंदर लूट की यह दूसरी बड़ी वारदात है. इसके पूर्व पिछले 14 फरवरी को बाइक सवार अपराधियों ने दिन दहाड़े नगर थाना से महज कुछ ही दूरी पर एक निजी फायनान्स कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर तकरीबन ढाई लाख रुपये लूट लिए थे. पुलिस अभी उस घटना का उद्भेदन कर नहीं पाई थी तब तक दूसरी घटना सामने आ गयी.











No comments