पुलिस गिरफ्त में सगे भाइयों ने किया खुलासा, मामूली बात को लेकर दिया डबल मर्डर को अंजाम ..
घटना के बाद संदेह के आधार पर पुलिस ने भदवर निवासी दोनों को गिरफ्तार किया था. बाद में पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की तैयारी की जा रही है वहीं, को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा जा रहा है.
- बगेन थाना क्षेत्र के भदवर गांव में हुई थी हत्या.
- पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपितों ने बताया सच.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बगेन थानाक्षेत्र के कुरुथिया गांव में शनिवार की देर रात हुई दो व्यक्तियों की हत्या आपसी विवाद के कारण अंजाम दी गई थी. घटना का खुलासा करते हुए आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि कुरुथिया गांव के रहने वाले प्रदीप साह (35 वर्ष) एवं बरुहा के जोगिंदर पांडे (25 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि, दोनों भदवर बाजार से अपने गांव की तरफ लौट रहे थे इसी बीच भदवर के रहने वाले दो भाइयों बजरंगी तिवारी एवं अंबुज तिवारी ने मामूली विवाद में पीट-पीटकर दोनों की हत्या कर दी.
घटना के बाद संदेह के आधार पर पुलिस ने भदवर निवासी दोनों को गिरफ्तार किया था. बाद में पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की तैयारी की जा रही है वहीं, को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा जा रहा है.
क्यों उठाया हत्या जैसा खौफनाक कदम:
आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि प्रदीप साह एवं योगेंद्र पांडेय भदवर बाजार से लौटकर अपने घर की तरफ जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में बजरंगी तिवारी तथा अंबुज तिवारी के घर के सामने से गुजरते वक्त उन्होंने बजरंगी को कुछ भला-बुरा कहा. दरअसल, बजरंगी के बारे में क्षेत्र में चर्चा है कि वह चोरी-चकारी के कार्य में संलिप्त रहता है. हालांकि, इस तरह की कोई शिकायत पुलिस को कभी नहीं दी गई है. इस घटना के बाद बजरंगी और अंबुज के पिता ने बजरंगी को कोसा जिसके बाद गुस्से में आकर दोनों भाइयों ने इस घटना को अंजाम दिया.
Post a Comment