Header Ads

सबसे ज्यादा जुर्माने से बचने के लिए लग रही सबसे ज्यादा भीड़ ..

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन कार्यालय में लंबी कतारें देखी जा रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र लेने के लिए भी जांच केंद्रों पर काफी भीड़ लग रही है. जिले में कृतपुरा, सिंडीकेट गोलंबर तथा नया भोजपुर में प्रदूषण जांच केंद्र बनाए गए हैं. 

- प्रदूषण जांच केंद्र पर लग रही लोगों की भीड़.
- ऑनलाइन जांच कर बताया जा रहा उत्सर्जित प्रदूषण का स्तर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद आम और खास लोगों में जागरूकता देखी जा रही है. लोगों को भारी-भरकम जुर्माना भरने से कागजातों को दुरुस्त करना ही बेहतर लग रहा है. ऐसे में एक तरफ जहां ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन कार्यालय में लंबी कतारें देखी जा रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र लेने के लिए भी जांच केंद्रों पर काफी भीड़ लग रही है. जिले में कृतपुरा, सिंडीकेट गोलंबर तथा नया भोजपुर में प्रदूषण जांच केंद्र बनाए गए हैं. कृतपुरा में प्रदूषण जांच केंद्र चलाने वाले मुकेश तिवारी के मुताबिक पहले जहां 4 से 5 लोग ही महीने में यहां प्रदूषण जांच के लिए आते थे. वहीं, अब प्रतिदिन सौ से डेढ़ सौ व्यक्ति प्रदूषण का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं.

अनफिट होने पर फिर से ठीक कराना होगा वाहन:

मोटरयान निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि, प्रदूषण उत्सर्जन का स्तर जांचने के लिए सभी जांच केंद्रों पर ऑनलाइन जांच की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि, प्रदूषण उत्सर्जन मानकों के अनुसार बीएस-3 वाहनों को केवल 6 माह की अवधि के लिए प्रदूषण उत्सर्जन का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है. 6 माह बाद उन्हें पुनः इसका नवीनीकरण कराना पड़ता है. लेकिन भी बीएस-4 वाहनों को यह प्रमाण पत्र 1 वर्ष के लिए प्रदान किया जाता है. उन्होंने बताया कि वाहनों के प्रदूषण के स्तर की जांच ऑनलाइन की जाती है. अगर कोई वाहन तय मानक से ज्यादा प्रदूषण का उत्सर्जन कर रहा है तो वाहन मालिक से वाहनों को दुरुस्त कराने को कहा जाता है. अगर इंजन खराब है. तो वह उसका इंजन रिपेयर करवा प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाने के लिए आ सकते हैं.

बक्सर में है तीन प्रदूषण जांच केंद्र:

अधिकारी ने बताया कि जिले में प्रदूषण जांच के लिए वर्तमान में 3 केंद्र स्थापित है. जिनमें एक नया भोजपुर क्षेत्र पेट्रोल पंप दूसरा सिंडिकेट गोलंबर के पास अवस्थित बाबा धर्म कांटा के पास तथा तीसरा केंद्र कृतपुरा के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर है. उन्होंने बताया कि, नया भोजपुर तथा कृतपुरा प्रदूषण जांच केंद्र पूरी तरह से ऑनलाइन है. वहीं, दूसरी तरफ सिंडिकेट गोलंबर के समीप स्थित प्रदूषण जांच केंद्र को भी तीन दिनों के अंदर अपने यहां ऑनलाइन प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र निर्गत कराने की व्यवस्था करने को कहा गया है. वहीं, सभी जांच केंद्रों पर मूल्य तालिका प्रदर्शित करने की बात कही गई है.

क्या है जांच के लिए तय राशि:

वाहन                                        राशि 

दो पहिया वाहन -                        80.00

तीन पहिया वाहन -                      100.00

हल्के भार वाहन(कार) -                200.00

मध्यम भार वाहन(407/मिनी बस) -  200.00 

भारी वाहन (बस, ट्रक वगैरह) -         500.00
















No comments