Header Ads

शिक्षिका के हाथों से लिपटा सांप, मची अफरातफरी ..

विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित होंगी. मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि, महिला शिक्षिका बबीता कुमारी बगैर सूचना के अनुपस्थित हैं. ऐसे में विद्यालय संचालित कराने के लिए तात्कालिक व्यवस्था करायी जाएगी तथा यह भी पता लगाया जाएगा कि, उन्होंने छुट्टी की सूचना क्यों नहीं दी है.

- घटना के बाद बेहोश हुई शिक्षिका सदर अस्पताल में इलाजरत.
- शिक्षक के अभाव में शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित होने की आशंका.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड के छोटका नुआंव पंचायत के ठोरा प्राथमिक विद्यालय में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब विद्यालय खोलने पहुंची शिक्षिका के हाथ में सांप लिपट गया. बताया जा रहा है कि सांप काफी देर तक उनके हाथ में लिपटा रहा. गनीमत यह रही कि, उसने शिक्षिका को डंक नहीं मारा. विद्यालय में पढ़ रहे बच्चे भी इस घटना को देखकर भयाक्रांत हो गए. बाद में शिक्षिका को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार किया गया. इस घटना के बाद विद्यालय की छुट्टी करा कर विद्यालय को बंद कर दिया गया.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका सरोज देवी निर्धारित समयानुसार विद्यालय खोलने पहुंची. जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला एक बड़ा सा सांप उनके के हाथों से लिपट गया. इतना देखते ही वह शोर मचाने लगी, जिसके बाद स्थानीय लोग पहुंचे तथा उन्होंने सांप को मार डाला. इस घटना के बाद भयाक्रांत शिक्षिका बेहोश हो गयी जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस बाबत स्थानीय मुखिया जयप्रकाश कुमार ने बताया कि इस विद्यालय में सरोज देवी के अतिरिक्त एक अन्य शिक्षिका बबीता कुमारी भी कार्यरत हैं. लेकिन, पिछले 4 सितंबर से वह विद्यालय में पढ़ाने नहीं आ रही हैं. ऐसे में सरोज देवी के साथ हुई इस घटना के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अब विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित होंगी. मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि, महिला शिक्षिका बबीता कुमारी बगैर सूचना के अनुपस्थित हैं. ऐसे में विद्यालय संचालित कराने के लिए तात्कालिक व्यवस्था करायी जाएगी तथा यह भी पता लगाया जाएगा कि, उन्होंने छुट्टी की सूचना क्यों नहीं दी है.














No comments