Header Ads

दहेज उत्पीड़न की शिकार हुई विवाहिता, मामला पहुँचा थाने ..

अंत में आजिज होकर उसने अपने पिता को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद सिमरी थाना क्षेत्र के छोटका राजपुर के रहने वाले विवाहिता के पिता विष्णु पांडेय, पिता भुवनेश्वर पांडेय मैं ससुरालियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई.

- पति ससुर तथा सास को बनाया गया नामजद अभियुक्त.
- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बसांव गांव का है मामला. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक तरफ जहां सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण की बातें कह रही हैं वहीं, आज भी महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं. ताजा मामला इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बसांव गाँव का है. जहां ससुराल वालों ने एक विवाहिता को दहेज को लेकर नाना प्रकार के कष्ट दिए. 

अंत में आजिज होकर उसने अपने पिता को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद सिमरी थाना क्षेत्र के छोटका राजपुर के रहने वाले विवाहिता के पिता विष्णु पांडेय, पिता भुवनेश्वर पांडेय मैं ससुरालियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई. उनके आवेदन के आधार पर उनकी बेटी बिंदु देवी के प्रताड़ना के आरोप में पति विकास ओझा, ससुर अलख निरंजन ओझा, सास  गीता देवी इत्यादि पर घरेलू उत्पीड़न का कांड दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, प्राप्त आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है.













No comments