पति तथा ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास बच्चे को गोद में ले गंगा में कूदी ..
घटना की सूचना मिलते ही गोलंबर चेक पोस्ट पर कार्यरत एसआई सरजू सिंह मौके पर पहुंच गए तथा महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना के बाद जहां महिला बेहोश हो गई थी. वहीं आश्चर्यजनक रूप से बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है.
- स्थानीय मछुआरों ने बचाया, अस्पताल में हुआ मां का इलाज, पूर्ण सुरक्षित थी बच्ची.
- ससुरालियों ने ठुकराया, मायके वालों ने भी अपनाने से किया इनकार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के सारीमपुर पुल से शनिवार को एक महिला ने छलांग लगा दी. छलांग लगाते वक्त महिला ने गोद में अपना 2 वर्ष की पुत्री भी ली हुई थी. हालांकि, जैसे ही उसने छलांग लगाई मौके पर मौजूद स्थानीय मछुआरों द्वारा उसे डूबने से बचा लिया गया. मछुआरों ने महिला समेत उसके बच्चे को नदी से बाहर निकाला तथा पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही गोलंबर चेक पोस्ट पर कार्यरत एसआई सरजू सिंह मौके पर पहुंच गए तथा महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना के बाद जहां महिला बेहोश हो गई थी. वहीं आश्चर्यजनक रूप से बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है.
शाम तकरीबन 7:30 बजे सदर अस्पताल में महिला ने आंखें खोली और सारी सच्चाई बताई. महिला ने बताया कि, वह राजपुर थाना क्षेत्र के नागपुर गांव के पुरुषोत्तम कुमार की पत्नी है. उसने बताया कि, पति उसे सदैव प्रताड़ित करता रहता था. शनिवार को तो गजब ही हो गया. पति ने तो उसे मारा ही उसके ससुर ने भी उस पर हाथ उठा लिया. और जबरदस्त पिटाई कर दी, जिसके बाद महिला के बर्दाश्त की सीमा भी पार कर गई तथा उसने आत्महत्या करने का फैसला लिया और अपने बच्चे को लेकर गंगा पुल पर पहुंच गई. घटना की पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि, महिला गंगा में डूब रही थी लेकिन, उसे बचा लिया गया.
ससुराल तथा मायके सभी ने ठुकराया तो चुना आत्महत्या का रास्ता:
महिला ने बताया कि प्रताड़ना की शिकायत वह बार-बार अपने मायके वालों से करती थी लेकिन मायके वाले भी उसकी बात को अनसुना कर देते थे. महिला के साथ हुए अत्याचार के निशान उसके शरीर पर साफ नजर आ रहे हैं. होश आने पर जब उसने अपने मायके वालों को फोन किया तो उन्होंने सीधे तौर पर उससे बात करने से इंकार कर दिया. ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि, महिला जाए तो कहां जाए.
Post a Comment