Header Ads

वार्ड पार्षद के सुरक्षा गार्ड को मारी गोली इलाज के दौरान मौत ..

इसी दौरान सोमेश्वर स्थान रोड में वार्ड पार्षद के घर के नजदीक ही 1 अपाचे बाइक पर सवार दो कि संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि, उक्त व्यक्ति को 2 गोलियां लगी हैं.

- नगर थाना क्षेत्र के सोमेश्वर स्थान का है मामला.
- ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहे थे निजी सुरक्षाकर्मी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र का सोमेश्वर स्थान मोहल्ला शुक्रवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. जिन्हें गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के बीबीगंज मोहल्ले के रहने वाले पृथ्वी सिंह (45 वर्ष) स्थानीय वार्ड पार्षद योगेश राय के बगीचा मैरिज हॉल में निजी सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं. शुक्रवार की सुबह वह अपनी ड्यूटी से घर लौट रहे थे. इसी दौरान सोमेश्वर स्थान रोड में वार्ड पार्षद के घर के नजदीक ही 1 अपाचे बाइक पर सवार दो कि संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि, उक्त व्यक्ति को 2 गोलियां लगी हैं. मौके पर पिस्टल के दो खोखे सड़क पर गिरे हुए हैं. वहीं, एक जिंदा कारतूस भी सड़क पर गिरा हुआ है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी. वहीं, दूसरी तरफ घायल के परिजनों को भी जब इसकी सूचना मिली तो तत्काल मौके पर पहुंच कर उन्होंने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि, मौके पर मिले विभिन्न सुरागों के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.













No comments